The Usos: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बार यह इवेंट हॉलीवुड में देखने को मिलेगा और सभी को उम्मीद है कि मैच कार्ड बहुत तगड़ा रहेगा। अभी तक कंपनी ने कुछ मैचों का ऐलान भी कर दिया है और आगे जाकर अन्य मुकाबले भी बुक किए जाएंगे। अभी देखकर ऐसा लग रहा है कि द उसोज़ WrestleMania 39 तक टैग टीम चैंपियंस रहेंगे। ऐसे में कुछ सुपरस्टार्स उन्हें ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो द उसोज़ को WrestleMania 39 में टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार्स Kevin Owens और Sami Zayn, The Usos को WrestleMania 39 के लिए चैलेंज कर सकते हैंPro Wrestling Finesse@ProWFinesseKevin Owens & Sami Zayn have done the most despicable things to each other. No matter what happens between them...They always end up together again.3862301Kevin Owens & Sami Zayn have done the most despicable things to each other. No matter what happens between them...They always end up together again. https://t.co/F8FBE650nCइस समय फैंस की नज़रें ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन पर टिकी हुई है। सैमी ज़ेन ने थोड़े समय पहले रोमन रेंस को धोखा दिया था और अब उन्हें ट्राइबल चीफ के खिलाफ Elimination Chamber 2023 में मैच मिलेगा। जे उसो अभी सैमी ज़ेन के अच्छे दोस्त हैं लेकिन संभव है कि वो ज़ेन को धोखा देंगे।ऐसे में केविन ओवेंस आकर सैमी का साथ दे सकते हैं। बाद में द उसोज़ को दोनों पुराने दोस्त मिलकर टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज कर सकते हैं। यह मैच WrestleMania 39 में बुक किया जा सकता है और मौजूदा समय में इसके होने के चांस सबसे ज्यादा नज़र आ रहे हैं।3- इम्पीरियम View this post on Instagram Instagram Postइम्पीरियम को मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से लगातार सफलता मिली है। गुंथर और लुडविग काइजर ने साथ मिलकर डेब्यू किया था और फिर उनके फैक्शन के पुराने सदस्य जियोवानी विंची भी इसमें शामिल हो गए। गुंथर सिंगल्स स्टार के रूप में बढ़िया काम कर रहे हैं और इम्पीरियम के बाकी सदस्यों को अच्छे पुश की जरूरत है।लुडविग और जियोवानी ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और यह साबित किया है कि बतौर टैग टीम वो फैंस का दिल जीत सकते हैं। द उसोज़ के लिए वो अच्छे चैलेंजर रह सकते हैं। दोनों ही टीमें अच्छे मैच देने के लिए जानी जाती हैं और WrestleMania 39 में वो मिलकर एक क्लासिक मैच दे सकते हैं।2- ब्रे वायट और Uncle HowdyJay Carson@FreeWrestleMindWHAT or WHO is next for Bray Wyatt and Uncle Howdy #SmackDown111WHAT or WHO is next for Bray Wyatt and Uncle Howdy 👀😈#SmackDown https://t.co/K7YmbVlHuTब्रे वायट और Uncle Howdy अब साथ आ गए हैं और इसके संकेत Royal Rumble 2023 में देखने को मिले थे। इसके पहले दोनों के बीच थोड़ी अनबन नज़र आई थी क्योंकि Uncle Howdy ने वायट पर हमला किया था। हालांकि, अब उनके बीच सबकुछ सही नज़र आ रहा है।Royal Rumble 2023 के बाद SmackDown के एपिसोड में भी दोनों साथ नज़र आए थे। वो मिलकर बतौर टैग टीम अच्छा काम कर सकते हैं। उसोज़ ने कई टीमों को हराकर टाइटल डिफेंड किया है लेकिन ब्रे वायट और Uncle Howdy उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। WrestleMania 39 में उनके बीच मैच बुक करना सही निर्णय होगा।1- ड्रू मैकइंटायर और शेमस View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर और शेमस को बतौर टैग टीम फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। मैकइंटायर और शेमस ने आपस में मिलकर कई शानदार मैच दिए हैं और वो बड़े दुश्मन भी रहे हैं। हालांकि, उन्हें टैग टीम डिवीजन में साथ देखना शानदार चीज़ है। अभी उनकी वाइकिंग रेडर्स के साथ दुश्मनी चल रही है।जल्द ही दोनों की दुश्मनी का अंत होगा। शेमस और ड्रू को अभी द उसोज़ से बदला लेना बाकी है और ऐसे में उनका उसोज़ के खिलाफ फिर से टाइटल मैच बुक किया जा सकता है। इस बार दोनों ही टीमों के बीच WrestleMania 39 में मैच हो सकता है। पूर्व WWE चैंपियंस मिलकर उसोज़ के टाइटल रन को खत्म कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।