WWE अपनी स्टोरीलाइन को खास बनाने के लिए अलग-अलग चीज़ें ट्राय करता रहता है। कई बार मैचों में साधारण रेफरी की जगह स्पेशल गेस्ट रेफरी को रखा जाता है। इससे मैच का रोमांच जरूर बढ़ता है। WWE में कई मौके आए हैं जब स्पेशल गेस्ट रेफरी की वजह से मैच में फैंस की रूचि बढ़ी है।Can't hear or read "Donald Trump" and "stunner" without thinking of Stone Cold Steve Austin and Wrestlemania 23 #WWE pic.twitter.com/rrxYyfe5Hy— Tyler Batiste (@TyBatiste) November 9, 2016ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर समेत 4 WWE सुपरस्टार्स जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल कर चुके हैंWWE में कई ऐसे मौके हैं जब सुपरस्टार्स ने स्पेशल गेस्ट रेफरी बनकर चीटिंग की। साथ ही मैच में अपने रोल से सबको सरप्राइज कर दिया। स्पेशल गेस्ट रेफरी इसी कारण से मैच में डाला जाता है कि वो सबको सर्पऋआज दें। इसलिए हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने रेफरी बनकर सबको चौंकाया।4- WWE सुपरस्टार स्टीव ऑस्टिनBobby Lashley revealed that he didn’t know that Stone Cold Steve Austin was going to stun Donald Trump at Wrestlemania 23. https://t.co/mApxT7LTny pic.twitter.com/FKiw14wN2u— 411 Wrestling (@411wrestling) April 12, 2019स्टीव ऑस्टिन WrestleMania 23 में हुए बड़े मैच का अहम हिस्सा थे। दरअसल, बॉबी लैश्ले और उमागा के बीच मैच देखने को मिला था। इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प, बॉबी लैश्ले के साथ थे वहीं मिस्टर मैकमैहन ने उमागा का साथ दिया था। मैच में नियम अनुसार हार मिलने वाले सुपरस्टार के साथ मौजूद व्यक्ति को गांजा होना था। स्टीव ऑस्टिन ने मैच के दौरान उमागा पर हमला किया। इसके बाद उमागा ने ऑस्टिन को रिंग से बाहर कर दिया।ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब जॉन सीना ने चैंपियनशिप हारकर अन्य WWE सुपरस्टार को बेहतर दिखायाशेन मैकमैहन इसके बाद रेफरी बने और वो उमागा की मदद करने लगे थे। खैर, अचानक से अंतिम पल पर ऑस्टिन ने शेन मैकमैहन को बाहर खींचा और उनपर स्टनर लगाने के बाद वो खुद रेफरी के रूप में अंदर गए। बाद में लैश्ले ने उमागा को स्पीयर की मदद से पराजित किया। ऑस्टिन ने यहां लैश्ले की मदद जरूर की थी। खैर, मैच के बाद उन्होंने मिलकर मिस्टर मैकमैहन को गंजा किया। इसके बाद ऑस्टिन ने सबको चौंकाया और डोनाल्ड ट्रम्प पर भी स्टनर लगा दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।