सीएम पंक (CM Punk) WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। WWE में उन्होंने काफी नाम कमाया है। साथ ही उन्होंने ढेरों सुपरस्टार्स को हराया है। सीएम पंक ने WWE में काफी सालों तक काम किया है और उन्होंने कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती हैं। 2014 में अंतिम बार पंक को जीत मिली थी।As good as 'pipe bomb' era CM Punk was, my favorite work of his in WWE was straight edge society. Brilliant stuff. pic.twitter.com/FUzjwzCnrw— dmdu patient zero (@KevTenacity) February 3, 2021ये भी पढ़ें:- जॉन सीना को पिछले 5 सालों के अंदर सिंगल्स मैच में हराने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्टसीएम पंक ने अपने WWE करियर में ढेरों बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया है। साथ ही कई सुपरस्टार्स पर उन्हें जीत भी मिली हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें पंक कभी उन्हें हरा नहीं पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें सीएम पंक कभी हरा नहीं पाए।4- सीएम पंक कभी भी WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को नहीं हरा पाएCM Punk gives praise to Brock Lesnar https://t.co/2KmZtJrS5k #WWE #Wrestlemania pic.twitter.com/YU45cM67EY— NoDQ.com: #WWE #RoyalRumble 2021 news (@nodqdotcom) April 3, 2020सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर के बीच हर कोई मैच देखना चाहता था। 2013 में आखिर दोनों के बीच मैच हुआ था। इस दौरान पॉल हेमन ने पंक को धोखा दिया था और अपने पुराने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर के साथ जुड़ गए थे। खैर, दोनों के बीच SummerSlam 2013 में मैच देखने को मिला था और इस दौरान दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैंमैच में ब्रॉक लैसनर ने सीएम पंक को हराया और बड़ी जीत दर्ज की। सीएम पंक के लिए ये हार काफी शॉकिंग थी। लग रहा था कि पंक को फिर मैच मिलेगा लेकिन दोनों के बीच वो पहला और अंतिम मुकाबला था। इसके चलते पंक को जीत नहीं पाई और लैसनर का पलड़ा दिग्गज पर भारी रहा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।