4 WWE सुपरस्टार्स जो अपने पहले WrestleMania में ही चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने वाले हैं

Ujjaval
WWE, WrestleMania 41, Jacob Fatu, Bron Breakker,
जेकब फाटू और ब्रॉन ब्रेकर तस्वीर में (Photo: WWE.com)

Stars Part Championship Match First WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है। इस शो के लिए कुछ तगड़े मैचों का ऐलान हो गया है। इवेंट में जॉन सीना, रोमन रेंस और सीएम पंक (CM Punk) समेत कई टॉप रेसलर्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही कुछ रेसलर्स पहली बार WrestleMania का हिस्सा बनेंगे। इसमें से कुछ पहले ही मौके पर टाइटल मुकाबले में दिखाई देंगे। इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो अपने पहले WrestleMania में ही चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने वाले हैं।

Ad

4- WWE WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन बड़ा मैच लड़ने वाली हैं

Ad

टिफनी स्ट्रैटन ने पिछले साल मेन रोस्टर डेब्यू किया था और इसके बाद से वो लगातार प्रभावित करती आई हैं। टिफनी को WrestleMania XL प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, बाद में उन्हें बड़ा पुश मिला और वो विमेंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने में सफल हुई थीं। 2025 की शुरुआत में इसे कैश-इन करके उन्होंने WWE विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया। स्ट्रैटन अब WrestleMania में बतौर चैंपियन जाने वाली हैं। उनका सामना विमेंस Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर से देखने को मिलेगा। कई लोग यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि टिफनी पहली बार WrestleMania में कोई मैच लड़ने वाली हैं और पहले ही मौके पर उन्हें बतौर चैंपियन जाने का सम्मान मिल रहा है।

3- पहले WWE WrestleMania मैच का हिस्सा बनेंगे ब्रॉन ब्रेकर

Ad

ब्रॉन ब्रेकर को WWE अपने फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहा है। उनका डेब्यू पिछले साल WrestleMania से पहले हो गया था लेकिन उन्हें बड़े शो में जगह नहीं मिल पाई। ब्रॉन का असली पुश WrestleMania XL के बाद शुरू हुआ। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में काफी प्रभावित किया। ब्रॉन अपने पहले ही WrestleMania में बतौर चैंपियन जाने वाले हैं। वो एक फैटल 4 वे मैच में फिन बैलर, पेंटा और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ टाइटल को दांव पर लगाते हुए दिखाई देंगे। ब्रॉन ने अब तक WWE में खुद को साबित किया है और ऐसे में देखना होगा कि ग्रैंडेस्ट स्टेज पर अपने पहले मुकाबले में वो जीत प्राप्त करने में सफल होते हैं, या नहीं।

2- WWE WrestleMania में पहली बार लड़ेंगे पेंटा

Ad

ब्रॉन ब्रेकर के WrestleMania 41 विरोधियों में से एक पेंटा भी पहली बार ग्रैंडेस्ट स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दिखाई देने वाले हैं। पेंटा ने जनवरी 2025 में WWE डेब्यू किया था और इसके पहले वो सालों तक AEW के लिए काम करते थे। पेंटा ने WWE में कदम रखने के बाद से ही अपने कैरेक्टर और रेसलिंग स्टाइल द्वारा प्रभावित किया। इसी वजह से उन्हें अपने पहले ही WrestleMania में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिल रहा है। इस लूचाडोर स्टार का रन अच्छा रहा है और इसी के चलते अगर WWE उन्हें चैंपियन बना देता है, तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

1- पहली बार WWE WrestleMania में लड़ेंगे जेकब फाटू

जेकब फाटू को मौजूदा समय में WWE के सबसे खूंखार स्टार्स में से एक माना जाता है। फाटू ने 21 जून 2024 को अपना डेब्यू किया था। फाटू का सफर काफी अच्छा रहा है और अब तक उन्हें रोक पाना किसी भी स्टार के लिए उतना आसान साबित नहीं हुआ है। जेकब पहली बार WrestleMania में मैच लड़ने जा रहे हैं और उन्हें सीधा चैंपियनशिप मैच मिल गया है। फाटू ग्रैंडेस्ट स्टेज पर एलए नाइट को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर फाटू ने यह मुकाबला हासिल किया है। काफी चांस हैं कि वो जीत दर्ज करके चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications