WWE का अगला इवेंट Elimination Chamber 2022 है और इस इवेंट का आयोजन 19 फरवरी को होने जा रहा है। यह पहला मौका है जब एलिमिनिशेन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट का सऊदी अरब में आयोजन होने जा रहा है। देखा जाए तो Royal Rumble 2022 के बाद अभी तक रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के 1-1 एपिसोड ही देखने को मिले हैं लेकिन दोनो एपिसोड्स के दौरान Elimination Chamber के लिए काफी बिल्ड-अप देखने को मिला है।यही कारण है कि इस इवेंट के लिए अभी तक कुल 5 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। उम्मीद है कि इस इवेंट में आने वाले समय में कुछ और मैच जोड़े जा सकते हैं। इस साल Elimination Chamber इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग जैसे बड़े स्टार्स हिस्सा लेने जा रहे है। इसके अलावा कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनके इस साल Elimination Chamber में हिस्सा लेने की संभावना काफी कम है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि शायद इस साल Elimination Chamber 2022 इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे।4- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस शायद इस साल Elimination Chamber इवेंट का हिस्सा नहीं होंगी View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस की Royal Rumble 2022 से पहले Raw में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद से ही हर हफ्ते Raw में ब्लिस को ठीक करने के लिए उनका थेरेपी सेशन कराया जा रहा है। उम्मीद थी कि ब्लिस इस साल हुए विमेंस रंबल मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगी, हालांकि, ऐसा देखने को नहीं मिला। View this post on Instagram Instagram Postऐसा लग रहा है कि WWE ब्लिस को लेकर जल्दीबाजी करने के मूड में नहीं है और शायद यही कारण है कि उन्हें रंबल मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया था। यही वजह है कि एलेक्सा ब्लिस कुछ हफ्ते बाद होने जा रहे Elimination Chamber इवेंट को मिस कर सकती हैं। वैसे भी, एलेक्सा ब्लिस इस वक्त Raw में किसी फिउड का हिस्सा नहीं हैं।