WWE Elimination Chamber 2022 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) WWE चैंपियन के रूप में टाइटल डिफेंड करने उतरे थे। हालांकि, इस इवेंट में हुए एलिमिनिशेन चैंबर (Elimination Chamber) मैच के दौरान जब बॉबी लैश्ले पॉड के अंदर बंद थे तो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने लैश्ले के पॉड पर ऑस्टिन थ्योरी को फेंक दिया था। इस वजह से बॉबी लैश्ले चोटिल हो गए थे और वो यह मैच लड़ नहीं पाए थे।रिपोर्ट्स की माने तो बॉबी लैश्ले पिछले कुछ समय से शोल्डर इंजरी से जूझ रहे थे और रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि लैश्ले 4 महीने तक एक्शन से दूर रह सकते हैं। देखा जाए तो यह WWE यूनिवर्स के लिए काफी बुरी खबर है। बॉबी लैश्ले को लंबे समय से डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा था और यह बात तो पक्की है कि रेड ब्रांड में उनकी काफी कमी खलने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Raw में डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में चोटिल बॉबी लैश्ले की जगह ले सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार फिन बैलर View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार फिन बैलर लंबे समय से Raw में दिखाई नहीं दिए हैं और रिपोर्ट्स की माने तो वो WrestleMania सीजन के दौरान रेड ब्रांड में वापसी कर लेंगे। देखा जाए तो फिन बैलर के पिछले साल ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनने के बाद से ही इस ब्रांड में उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले हैं। हालांकि, बॉबी लैश्ले के चोटिल होने का फायदा उनको मिल सकता है।देखा जाए तो फिन बैलर पहले ही NXT में अपने दूसरे रन के दौरान डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में खुद को साबित कर चुके हैं और डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में उनका रन काफी शानदार रहा था। यही कारण है कि WWE बॉबी लैश्ले की अनुपस्थिति में फिन बैलर को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में पुश देने की शुरुआत कर सकती है।