कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) इस साल समरस्लैम (Summerslam) को रेसलमेनिया (WrestleMania) से भी बड़े इवेंट के रूप में दिखाना चाहते हैं। जाहिर तौर पर लाइव क्राउड की वापसी Summerslam को साल के सबसे बड़े और खास इवेंट के रूप में प्रदर्शित कर रही होगी।जॉन सीना (John Cena) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी करवाई गई है। दूसरी ओर कीथ ली (Keith Lee) की वापसी और फिन बैलर (Finn Balor) का NXT से मेन रोस्टर में रिटर्न दर्शा रहा है कि इस साल Summerslam में कई दिलचस्प और आइकॉनिक मैच देखने को मिल सकते हैं।What match are you most hoping to see at SummerSlam?https://t.co/1vo8dZVQcL— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) July 20, 2021चूंकि अभी Summerslam के आयोजन में करीब एक महीना बाकी है और इसे बहुत बड़े इवेंट के रूप में हाइप किया जा रहा है। इसलिए संभव है कि WWE और भी कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी करवा सकती है। आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें Summerslam से पहले वापसी करनी चाहिए।WWE को ब्रॉक लैसनर की जरूरत हैI'm sorry Vince but I think you're confused... this is what Brock Lesnar looks like#WWERAW #WWE pic.twitter.com/AGrDQ26stG— Koda (@Kodele_mua) July 20, 2021काफी लोग उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें WWE Summerslam में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच देखने को मिलेगा। पिछले कई हफ्तों से लैसनर की वापसी के संकेत मिल रहे थे, लेकिन हाल ही में गोल्डबर्ग ने वापसी कर लैश्ले को चैलेंज किया है, जिससे काफी हद तक फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। हालांकि अभी तक इनका मैच तय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी घोषणा अब औपचारिकता मात्र है।वहीं लैसनर पिछले एक साल से ज्यादा समय से WWE टीवी से दूर रहे हैं, इसलिए अभी नहीं तो आने वाले कुछ महीनों में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। अगर रिपोर्ट्स सही साबित हुईं तो WWE लैसनर की धमाकेदार अंदाज में वापसी करवा कर Summerslam 2021 को सबसे यादगार इवेंट्स में से एक बना सकती है।