WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट का प्रो रेसलिंग फैंस इस समय बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मैच कार्ड में अभी तक कई धमाकेदार मुकाबलों को शामिल किया जा चुका है, जिनमें कई चैंपियंस अपने टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।वहीं एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैचों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी, जिनमें लोगों को जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी। एक तरफ बॉबी लैश्ले, रोमन रेंस, बैकी लिंच और द उसोज़ अपने-अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड करना चाहेंगे। वहीं रेसलमेनिया (WrestleMania 38) भी करीब आ रहा है, इसलिए Elimination Chamber 2022 के मैचों का WrestleMania पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है।इवेंट में चैंपियंस के अलावा ड्रू मैकइंटायर, लीटा, रोंडा राउजी और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इवेंट के कार्ड को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें Elimination Chamber 2022 में हार से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है।#)WWE चैंपियन बॉबी लैश्लेBobby Lashley@fightbobbyIn less than two weeks, the #AllMighty proves he’s the greatest @WWE Champion of his generation by defending the WWE Title in this stacked #EliminationChamber. Tonight, I’ll sit back and watch @SuperKingofBros & @WWERollins destroy each other on #WWERaw on @SYFY.1:09 AM · Feb 8, 20221506219In less than two weeks, the #AllMighty proves he’s the greatest @WWE Champion of his generation by defending the WWE Title in this stacked #EliminationChamber. Tonight, I’ll sit back and watch @SuperKingofBros & @WWERollins destroy each other on #WWERaw on @SYFY. https://t.co/0OoOG3LOz2बॉबी लैश्ले मौजूदा WWE चैंपियन हैं और उन्हें Elimination Chamber 2022 में चैंबर के अंदर 5 सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, रिडल और ऑस्टिन थ्योरी इस चैंपियनशिप बेल्ट को जीतने के किसी मौके को खाली नहीं जाने देना चाहेंगे। आपको याद दिला दें कि लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी और इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो अभी अपने करियर के चरम पर हैं। View this post on Instagram Instagram PostMVP का साथ मिलने से वो कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और उनके मोमेंटम को देखते हुए वो इस साल WrestleMania के किसी यादगार मोमेंट का हिस्सा बनने के हकदार हैं। वैसे भी अभी उन्हें चैंपियनशिप जीते एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और उन्हें इतनी जल्दी चैंपियनशिप की गद्दी से उतार देने से उनके मोमेंटम को बहुत गहरी ठेस पहुंच सकती है।