WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 है और इस पीपीवी का आयोजन 18 जुलाई (भारत में 19 जुलाई) को होने जा रहा है। आपको बता दें, इस पीपीवी को हाइप करने के लिए Raw और SmackDown के एक-एक एपिसोड बचे हुए हैं। इस पीपीवी के लिए कुछ 6 मैचों की घोषणा हुई थी लेकिन बेली के चोटिल होने की वजह से SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को इस पीपीवी से हटाकर इस हफ्ते SmackDown में शिफ्ट कर दिया गया है।ये भी पढ़ें: 3 ड्रीम फ्यूड्स जो WWE फैंस देखना चाहते हैं लेकिन शायद कभी देखने को नहीं मिलेंगेआपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown के जरिए एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी हो जाएगी। एरीना में लाइव ऑडियंस होने की वजह से फैंस का इस साल Money in the Bank पीपीवी देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Money in the Bank 2021 में अपने दुश्मनों की वजह से मैच हारना पड़ सकता है।4- WWE सुपरस्टार सैमी जेन की वजह से केविन ओवेंस Money in the Bank लैडर मैच हार सकते हैं🗣 FIGHT FOREVER!!#SmackDown #LastManStanding @FightOwensFight @SamiZayn pic.twitter.com/LcDrdFCxBx— WWE (@WWE) July 3, 2021केविन ओवेंस कुछ हफ्ते पहले SmackDown में हुए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में सैमी जेन को हराकर मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना चुके हैं। इस मैच में जगह बनाने के बाद ओवेंस, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चुनौती पेश कर चुके हैं। हालांकि, ओवेंस का अति आत्मविश्वास उनपर भारी पड़ सकता है।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुए 5 सबसे बेकार रेसलिंग कैरेक्टर्स View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस वक्त सैमी जेन, ओवेंस के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं और वह कभी नहीं चाहेंगे कि केविन ओवेंस मिस्टर Money in the Bank विजेता बने। यही कारण है कि सैमी जेन Money in the Bank लैडर मैच में दखल देकर ओवेंस को यह मैच जीतने से रोक सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!