Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 इवेंट अब कुछ ही दिनों दूर है। WWE हर साल सऊदी अरब में शोज़ का आयोजन करता है और इस बार के शो के लिए जबरदस्त तरीके से हाइप बनी हुई है। Crown Jewel 2022 के लिए अभी तक 7 मैच तय हो गए हैं। WWE ने अपने एपिसोड्स द्वारा सभी मैचों को हाइप करने की पूरी कोशिश की है। इस शो में कुछ ऐसे मैच हैं, जिनमें विजेता का पता लगाना बहुत मुश्किल है। हालांकि, कुछ मैचों में विनर चुनना बहुत आसान है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका Crown Jewel 2022 में जीतना लगभग तय है। 4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleCounting the days until we see Drew McIntyre as WWE Champion again 46638Counting the days until we see Drew McIntyre as WWE Champion again 🔥 https://t.co/IS8os4zTgXड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस के बीच एक स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच इस मैच को लेकर काफी हाइप है और यह उनकी दुश्मनी का आखिरी मैच हो सकता है। उनके पिछले मुकाबले में स्कार्लेट की इंटरफेरेंस हुई थी और इसी कारण मैकइंटायर को हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों के बीच स्टील केज मैच होगा और यहां कोई इंटरफेयर नहीं कर पाएगा। मैकइंटायर के पास अब दबदबा बनाने का मौका रहेगा और वो क्रॉस की बुरी हालत सकते हैं। पिछले मैच में कैरियन को जीत मिली थी और अब इस मुकाबले में स्कॉटिश सुपरस्टार की जीत लगभग तय नज़र आ रही है। 3&2- द उसोज़ Wrestling Update SZN@WrestlingSZN7The Usos are just 24 Day's Away from breaking The New Day title reign as Smackdown tag team champions.53687The Usos are just 24 Day's Away from breaking The New Day title reign as Smackdown tag team champions. https://t.co/50qXc6bGGeद उसोज़ और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच हाल ही में मैच तय किया गया है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। ब्रॉलिंग ब्रूट्स इस मैच द्वारा शेमस की चोट का बदला लेकर चैंपियन बनना चाहेंगे। इस मैच में उसोज़ की जीत लगभग तय नज़र आ रही है। अभी उनके पास बतौर चैंपियंस अच्छा मोमेंटम है। साथ ही रिंगसाइड पर उन्हें सोलो सिकोआ द्वारा मदद मिलेगी। शेमस उपलब्ध नहीं रहेंगे और ऐसे में बुच और रिज हॉलैंड को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस मैच में द उसोज़ जीत दर्ज करते हुए अपने ऐतिहासिक टाइटल रन को और लंबा खींच सकते हैं। 1- रोमन रेंस B/R Wrestling@BRWrestlingJey Uso: “I don’t give a damn what The Tribal Chief say!”Roman Reigns:8326593Jey Uso: “I don’t give a damn what The Tribal Chief say!”Roman Reigns: https://t.co/QU1nwbBPquरोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने जा रहा है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच काफी तगड़ी दुश्मनी देखने को मिली है। पॉल के लिए यह बड़ा मौका है क्योंकि उन्होंने अपने शुरुआती WWE करियर में ही टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल कर लिया है। दूसरी ओर रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और ऐज समेत कई दिग्गजों को हराकर अपने चैंपियनशिप रन को ऐतिहासिक बनाया है। रिंग में इतना अनुभव रखने के बावजूद भी कई दिग्गज ट्राइबल चीफ को मात नहीं दे पाए हैं। ऐसे में लोगन पॉल के लिए यह काम करना बहुत ज्यादा मुश्किल है। इस मैच में रोमन रेंस की जीत लगभग तय नज़र आ रही है। वो रेंस के चैंपियनशिप रन का अंत एक सोशल मीडिया स्टार के खिलाफ नहीं करना चाहेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।