WWE Royal Rumble 2022 से पहले रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Raw के इस एपिसोड के दौरान मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के लिए 7 नए सुपरस्टार्स (Superstars) के नामों का ऐलान किया गया था। बता दें, अब तक मेंस रंबल मैच के लिए कुल 22 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है। यह देखना रोचक होगा कि Royal Rumble से पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड में कुछ और नामों का ऐलान किया जाता है या नहीं। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो बाकी 8 सुपरस्टार्स के नामों का Royal Rumble मैच से पहले ऐलान नहीं करना चाहिए और इन 8 सुपरस्टार्स की मैच के दौरान सरप्राइज वापसी करानी चाहिए। अगर मेंस रंबल मैच की बात की जाए तो इस मैच में कई ऐसे सुपरस्टार्स शामिल हैं जो कि काफी ताकतवर हैं और उन्हें मैच से एलिमिनेट कर पाना आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर पाना काफी मुश्किल होगा।4- WWE सुपरस्टार ओटिस को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर पाना आसान नहीं होगा View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ओटिस की हाईट भले ही 6 फीट से थोड़ी कम हो लेकिन वो वर्तमान समय में कंपनी के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। इस हफ्ते Raw में ओटिस और उनके पार्टनर चैड गेबल के Royal Rumble मैच में शामिल करने का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, ओटिस ना केवल काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं बल्कि उनका वजन भी 150 किलो से ज्यादा है।यही कारण है कि रंबल मैच के दौरान दूसरे सुपरस्टार्स के लिए ओटिस को एलिमिनेट करना काफी मुश्किल होने वाला है। बता दें, ओटिस ने ही हाल ही में अपनी टीम अल्फा अकादमी को Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में मदद की थी। ओटिस ने दो हफ्ते पहले रेड ब्रांड में हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी।