Money in the Bank: WWE Money in the Bank अब कुछ ही घंटे दूर रह गया है, जिसके मैच कार्ड में कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से लेकर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch) समेत कई आया बड़े स्टार्स इस इवेंट को फैंस के लिए यादगार बना रहे होंगे।वहीं मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच भी इस इवेंट को बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहे होंगे। इनमें एलेक्सा ब्लिस, ड्रू मैकइंटायर और असुका जैसे नामी सुपरस्टार्स फाइट करते हुए नजर आएंगे। इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनकी MITB लैडर मैचों में जीत की संभावनाएं सबसे अधिक हैं।#)WWE सुपरस्टार रिडल - मेंस MITB लैडर मैचWWE@WWE.@SuperKingofBros hits the gym to prepare himself for the ruthless conditions of this Saturday's #MITB Ladder Match.3032356.@SuperKingofBros hits the gym to prepare himself for the ruthless conditions of this Saturday's #MITB Ladder Match. https://t.co/CQZrkGcXm6आपको याद दिला दें कि WrestleMania 38 के बाद रिडल ने रैंडी ऑर्टन के साथ RK-Bro नाम की टीम बनाई, जो आगे चलकर 2 बार Raw टैग टीम चैंपियन बनी। मगर अब ऑर्टन चोटिल हैं, जिसके बाद द ऑरिजिनल ब्रो को एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर पुश दिया गया और उन्हें एक सिंगल्स परफॉर्मर के तौर पर अभी तक बहुत मजबूत भी दिखाया गया है।रिडल को इस समय जबरदस्त मोमेंटम हासिल है और Raw के हालिया एपिसोड में उन्होंने बैटल रॉयल को जीतकर लैडर मैच में प्रवेश पाया था। हालांकि कुछ हफ्ते पहले उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के हाथों हार मिली थी, लेकिन हार के बावजूद उन्हें मजबूत दिखाया गया। ये स्थिति दर्शाती है कि कंपनी अभी रिडल को किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं दिखाना चाहती, इसलिए संभव है कि उन्हें मिस्टर Money in the Bank बनने के लिए बुक किया जा सकता है।#)बैकी लिंच - विमेंस MITB लैडर मैचAntonia@antosketchesYou can call this drawing my prediction for #MITBBig Time Ms. 'Money in the Bank' @BeckyLynchWWE #BeckyLynch #drawing #illustration1093127You can call this drawing my prediction for #MITBBig Time Ms. 'Money in the Bank' @BeckyLynchWWE 🎨#BeckyLynch #drawing #illustration https://t.co/Dv9jtRaffLविमेंस Money in the Bank लैडर मैच में कई ऐसी सुपरस्टार्स कॉन्ट्रैक्ट जीत के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही होंगी, जिन्हें इस समय बहुत शानदार मोमेंटम हासिल है। इन्हीं में से एक नाम बैकी लिंच का भी है, जिन्हें WrestleMania 38 में बियांका ब्लेयर के हाथों अपना Raw विमेंस टाइटल हारना पड़ा था, लेकिन उसके बाद भी उनका किरदार कमजोर नहीं पड़ा है।बैकी को पिछले कुछ हफ्तों में चाहे कई मैचों में हार मिली हो, लेकिन उनका किरदार अभी भी बहुत दिलचस्प बना हुआ है। इससे पहले वो क्वालिफाइंग मैच में असुका के हाथों हार बैठी थीं, लेकिन उन्होंने Raw के लेटेस्ट एपिसोड में 6-वे एलिमिनेशन मैच को जीतकर लैडर मैच में अपनी जगह पक्की की है। इस मैच में शामिल अन्य सुपरस्टार्स की तुलना में बैकी का कैरेक्टर सबसे ज्यादा दिलचस्प बना हुआ है और इसी शानदार मोमेंटम के कारण वो मिस Money in the Bank बन सकती हैं।#)सैथ रॉलिंस - मेंस MITB लैडर मैचSeth “MR. MITB” Rollins@WWERollinsI am THAT MF’r twitter.com/wweonfox/statu…WWE on FOX@WWEonFOXSeth “Mr. MITB” Rollins?@WWERollins | #WWERaw6758622Seth “Mr. MITB” Rollins?@WWERollins | #WWERaw https://t.co/LsikBPmwmkI am THAT MF’r twitter.com/wweonfox/statu…सैथ रॉलिंस पिछले कई सालों से WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं, लेकिन ये बात आपको चौंका सकती है कि इस साल उन्हें अपने अधिकांश मैचों में हार झेलनी पड़ी है। रॉलिंस की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने इस संघर्ष भरे दौर में कोडी रोड्स, रिडल और रोमन रेंस समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने का काम किया है।कुछ दिन पहले उन्होंने रिडल पर अटैक करने के बाद कहा था कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन को केवल वो ही हरा सकते हैं। वहीं आपको याद दिला दें कि WrestleMania 31 में सैथ रॉलिंस का कैशइन सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक रहा था और फैंस एक बार फिर उम्मीद करने लगे हैं कि इस साल भी विजेता बनकर रॉलिंस जल्द ही WrestleMania 31 के मोमेंट को दोहराने का काम कर सकते हैं।#)लिव मॉर्गन - विमेंस MITB लैडर मैचLIV Morgan@YaOnlyLivvOnce twitter.com/emilyr789/stat…Emily🌸🌹@EmilyR789She was ready to go LOL @YaOnlyLivvOnce3725197She was ready to go LOL @YaOnlyLivvOnce https://t.co/XGTqs5Tpqw😂 twitter.com/emilyr789/stat…कुछ हफ्ते पहले लिव मॉर्गन और एलेक्सा ब्लिस ने टीम बनाकर डूड्रॉप और निकी A.S.H के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ा, जिसे जीतकर दोनों सुपरस्टार्स ने विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में प्रवेश पाया था। मगर इस बीच ब्लिस और मॉर्गन के बीच दूरियां भी बढ़ती देखी गईं, जिसके चलते Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उनकी वन-ऑन-वन भिड़ंत हुई, जिसमें मॉर्गन विजयी रहीं।उनके कैरेक्टर को टीवी पर लगातार दिलचस्प बनाने की कोशिश की जा रही है। सबसे खास बात ये है कि मॉर्गन को फैंस का सपोर्ट प्राप्त है। वहीं आपको याद दिला दें कि पिछले साल भी मॉर्गन को जीत की प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था, लेकिन जीत नहीं पाई थीं और इस बार भी उन्हें अच्छा मोमेंटम हासिल है। बेहतर होगा कि WWE इस बार मॉर्गन को एक चैंपियन सुपरस्टार बनाने के मौके को खाली ना जाने दे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।