WWE के 4 सुपरस्टार्स जो WarGames मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हुए

WWE में चोट लगना तो आम बात है (Photo: WWE.com)
WWE में चोट लगना तो आम बात है (Photo: WWE.com)

Superstars injured WWE WarGames match: 1980 में NWA के साथ डस्टी रोड्स (Dusty Rhodes) द्वारा शुरू किए WarGames मैच को WWE ने अपनाया और 2022 से वह इसको अपने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) प्रीमियम लाइव इवेंट में इस्तेमाल कर रही है। इस मैच के दौरान चोट लगना बेहद आम बात है और कई बड़े मेंस रेसलर्स के साथ ही कुछ विमेंस रेसलर्स को भी इस मैच के दौरान चोट लगी है। यह बात और है कि कुछ अब WWE का हिस्सा नहीं हैं और चोट से उबर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन चार सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE WarGames मैच के दौरान चोट लगी है।

Ad

#4 और #3 2020 में हुए WWE WarGames मैच में दो सुपरस्टार्स को चोट लगी थी

youtube-cover
Ad

2020 में हुए NXT TakeOver: WarGames के दौरान द अनडिस्प्यूटेड एरा का सामना टीम मैकेफी से हुआ था। इसके दौरान दोनों ही टीमों से एक मेंबर को चोट लगी थी। अनडिस्प्यूटेड एरा की तरफ से जहां बॉबी फिश चोटिल हो गए थे तो वहीं ओने लॉर्कन दूसरे ग्रुप से चोट खा बैठे थे। बॉबी की चोट को पहले इतना खास नहीं माना जा रहा था लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें गंभीर नुकसान हुआ है। इसके कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी और अपने ट्राइसेप को फिर से जुड़वाना पड़ा था। अगर बात करें लॉर्कन की तो उनके चेहरे पर घाव हो गया था जो मैच के अंत में दिखाई दे रहा था।

#2 कैंडिस लेरे अपने WWE WarGames मैच में चोटिल हो चुकी हैं

Ad

कैंडिस लेरे बहुत ही बढ़िया विमेंस रेसलर हैं। इस साल विमेंस Survivor Series WarGames मैच का हिस्सा होने वाली कैंडिस ने कंपनी के पहले विमेंस WarGames मैच में हिस्सा लिया था। 2020 में वह दूसरी बार इस मैच का हिस्सा थीं और अपनी टीम के कप्तान के तौर पर काम कर रही थीं। उनके साथ डकोटा काई, राकेल रॉड्रिगेज़, और टोनी स्टॉर्म थीं जबकि सामने टीम शॉट्ज़ी मेंबर्स एम्बर मून, रिया रिप्ली और इयो स्काई। मैच के दौरान ऐसा लगा जैसे कैंडिस ने अपने हाथ को चोटिल कर लिया है पर बाद में स्कैन से मालूम हुआ कि सिर्फ डीप टिशू डैमेज हुआ है। उन्होंने अपनी पसलियों को जरूर चोटिल कर लिया था लेकिन फिर भी मैच पूरा किया था।

#1 WWE Survivor Series: WarGames 2022 में रोमन रेंस चोटिल हो गए थे

WWE Survivor Series: WarGames 2022 में रोमन रेंस की ब्लडलाइन का सामना केविन ओवेंस, ड्रू मैकइंटायर और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स से हुआ था। इसमें भले ही रोमन और उनकी ब्लडलाइन जीती थी लेकिन फिर भी रेंस को चोट लगी थी। रोमन और केविन के बीच एक पल हुआ था जहां पर द प्राइजफाइटर के थप्पड़ के कारण असली ट्राइबल चीफ के कान का पर्दा चोटिल हो गया था। यह भी खबर थी कि ड्रू और जे उसो को भी चोट आई थी पर वह अगले दिन हाउस शो में टैग टीम मैच का हिस्सा थे। रोमन इस साल भी WarGames मैच का हिस्सा हैं और देखना होगा कि वहां पर क्या होता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications