Elimination Chamber 2023: WWE फैंस की निगाह अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पर टिकी हुई है। इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे।ऑस्टिन थ्योरी अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच में डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा विमेंस Elimination Chamber मैच भी देखने को मिलेगा। इस शो के लिए WWE कई सरप्राइज प्लान कर सकता है और कुछ सुपरस्टार्स दखल दे सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो Elimination Chamber 2023 में मैचों में इंटरफेयर कर सकते हैं। 4- WWE दिग्गज John Cena Elimination Chamber 2023 में वापसी कर सकते हैं🥶💵9️⃣2️⃣ (0-0)@SHmoneyis_madFuck it, John Cena Wrestlemania entrance4Fuck it, John Cena Wrestlemania entrance https://t.co/DII1UZTaofयूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी कई बार जॉन सीना को मैच के लिए चैलेंज कर चुके हैं। खुद जॉन सीना भी कई बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में फैंस इन दोनों स्टार्स के बीच मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। जॉन सीना, ऑस्टिन थ्योरी के मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। अपने रिटर्न के बाद वो ऑस्टिन थ्योरी पर अटैक कर सकते हैं। इस अटैक के बाद WWE इन दोनों ही स्टार्स को स्टोरीलाइन में बुक कर सकता है, जिसके बाद ये मैच WrestleMania में हो सकता है। इस मैच से ऑस्टिन थ्योरी अपने कैरेक्टर में और ज्यादा सुधार कर पाएंगे और वो हील के तौर पर भी काम कर पाएंगे।3- पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायटWrestling Headlines@WrestlHeadlinesLA Knight vs Bray Wyatt at #WWEPensacola 2/5/23804LA Knight vs Bray Wyatt at #WWEPensacola 2/5/23 https://t.co/vUxyk4NpLBWWE रिटर्न के बाद ब्रे वायट अभी तक सिर्फ एक ही मैच का हिस्सा बने हैं। Royal Rumble में उनका सामना एलए नाइट से हुआ था। इस मैच में उन्होंने एलए नाइट को हरा दिया था। Elimination Chamber में ब्रे वायट के मैच को लेकर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।Elimination Chamber 2023 में WWE ब्रे वायट को मेन इवेंट में भी बुक कर सकता है, जहां पर वो सैमी ज़ेन पर अटैक कर सकते हैं। इससे रोमन रेंस को जीत हासिल करने में मदद हो सकती है। WrestleMania में ज़ेन और वायट आमने-सामने आ सकते हैं। 2- WWE स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियोPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Dominik Mysterio yelling “MAMI!” while getting Glam Slammed This man is the most unserious wrestler in WWE #WWERAW10238908Dominik Mysterio yelling “MAMI!” while getting Glam Slammed 😂😂 This man is the most unserious wrestler in WWE #WWERAW https://t.co/iTNSQw1eNsElimination Chamber में रिया रिप्ली और फिन बैलर का सामना ऐज और बेथ फीनिक्स से होगा। इस मैच के दौरान जजमेंट डे सदस्य डेमियन प्रीस्ट उनकी मदद के लिए वहां मौजूद नहीं होंगे क्योंकि वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच का हिस्सा होंगे।ऐसे में इस मैच में रिया रिप्ली और फिन बैलर की मदद करने के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो आ सकते हैं। इससे पहले Raw के दौरान जब बेथ फीनिक्स ने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक किया था, तो रिया रिप्ली ने ही आकर उन्हें बचाया था। ऐसे में अब वो इस मैच में रिया की मदद कर सकते हैं। उनकी मदद से ही जजमेंट डे को जीत भी मिल सकती है।1- एंजेलो डॉकिंसWilliam@spotupgodAnd talking about Montez, Angelo Dawkins is good enough for The US or Intercontonenetal title. I wish the World Heavyweight Championship was still around because he's a prototypical type of guy for that. #WWERaw5And talking about Montez, Angelo Dawkins is good enough for The US or Intercontonenetal title. I wish the World Heavyweight Championship was still around because he's a prototypical type of guy for that. #WWERaw https://t.co/E65dedltUKद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के एंजेलो डॉकिंस अपना क्वालीफाइंग मैच डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ हार गए थे, जिस वजह से वो मेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, उनके टैग टीम पार्टनर मोंटेज़ फोर्ड ने इलायस को हराकर Elimination Chamber मैच में जगह बना ली थी।एंजेलो डॉकिंस Elimination Chamber मैच में हील टर्न ले सकते हैं। वो अपने टैग टीम पार्टनर पर अटैक कर सकते हैं। उनके इस अटैक के बाद दोनों अलग हो सकते हैं और WWE मोंटेज़ फोर्ड को सिंगल्स स्टार के रूप में पुश दे सकता है। इसके अलावा मोंटेज़ फोर्ड WrestleMania में एंजेलो डॉकिंस का सामना कर सकते हैं। इस मैच के बाद दोनों सिंगल्स स्टार्स के रूप में नज़र आ सकते है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।