WWE Royal Rumble 2022 से पहले ही बहुत बड़ा ट्विस्ट आ चुका है और बता दें, रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के मैच के दौरान द उसोज (The Usos) रिंगसाइड से बैन रहेंगे। देखा जाए तो द उसोज ने अब तक रोमन को उनका यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में काफी मदद की है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि Royal Rumble में मैच के दौरान ट्राइबल चीफ को द उसोज की कमी खलने वाली है या नहीं।बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में द उसोज vs सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस का मैच देखने को मिला था और इस मैच में द उसोज के हारने की वजह से उन्हें Royal Rumble में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान रिंगसाइड से बैन किया गया है। भले ही, इस मैच में द उसोज का दखल देखने को नहीं मिलेगा लेकिन अभी भी इस मैच में कई सुपरस्टार्स के दखल की संभावना बनी हुई है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस के मैच में दखल दे सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस मैच में दखल दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर ही WWE SmackDown में द उसोज को हराया था। बता दें, सैथ और केविन पिछले कुछ हफ्तों में काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स Day 1 में हुए फेटल 5वे मैच और Raw के एक एपिसोड के दौरान हुए फेटल 4वे मैच में टीम बनाकर लड़ते हुए दिखाई दिए थे। यह चीज़ दर्शाती है कि सैथ और केविन कितने अच्छे दोस्त बन चुके हैं।यही कारण है कि WWE Royal Rumble 2022 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में केविन ओवेंस दखल देकर रोमन रेंस के खिलाफ सैथ रॉलिंस को जीत दिलाकर उन्हें नया यूनिवर्सल चैंपियन बनाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा ओवेंस, रोमन रेंस के पुराने दुश्मन रह चुके हैं इसलिए भी उनके इस मैच में दखल देने की संभावना काफी ज्यादा है।