4 WWE Superstars जो Survivor Series WarGames में बवाल मचा सकते हैं

..
WWE Survivor Series WarGames इवेंट
WWE Survivor Series WarGames में क्या-क्या हो सकता है?

Survivor Series WarGames: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। यह मेगा शो बोस्टन के टीडी गार्डन में होने वाला है। ट्रिपल एच (Triple H) के नयए क्रिएटिव हेड बनने के साथ ही इस साल WWE में कई बदलाव हुए हैं जिसका असर Survivor Series पर भी हुआ है।

Ad

इस बार Survivor Series में कंपनी ने WarGames मैचों की घोषणा की है। इसके अलावा फैंस को कुछ चैंपियनशिप मैच भी देखने मिलेंगे। हालांकि, अभी भी कई बड़े स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें अभी तक शो के लिए बुक नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Survivor Series WarGames में इनवेड करते हुए बवाल मचा सकते हैं।

#4- WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स

Ad

बेथ फीनिक्स साल के अंतिम बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर पूर्व WWE Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली के खिलाफ अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ा सकती हैं। बता दें कि WWE Extreme Rules इवेंट में बेथ को रिप्ली के हमले से बचाने के लिए ऐज को 'आई क्विट' कहना पड़ा था।

रिया रिप्ली, Survivor Series WarGames में विमेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा हैं, जहां वो डैमेज कंट्रोल ग्रुप और निकी क्रॉस की टीम का हिस्सा हैं। ग्लैमजॉन के नाम से मशहूर फीनिक्स Extreme Rules में अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेने के लिए विमेंस WarGames मैच के दौरान ही रिया पर हमला करते हुए बवाल मचा सकती हैं।

#2- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Ad

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की दुश्मनी बहुत गहरी है। पिछले कई सालों में समय-समय पर दोनों इस दुश्मनी को आगे बढ़ाते आए हैं। आखिरी बार दोनों का मुकाबला WWE SummerSlam में हुआ था जहां लैसनर को हार मिली थी। इस बात की कोई खबर सामने नहीं आई है कि दोनों की दुश्मनी अब खत्म हो चुकी है।

ब्रॉक लैसनर हमेशा ही मेन इवेंट मैच का हिस्सा रहते हैं। रोमन का मानना है कि ब्रॉक अब पीछे छूट चुके हैं लेकिन लैसनर Survivor Series में वापसी कर WarGames मैच के दौरान पूरी ब्लडलाइन पर हमला कर यह जता सकते हैं कि उनकी और ट्राइबल चीफ की दुश्मनी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।

#2- ब्रे वायट

Ad

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट ने WWE Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। ईटर ऑफ वर्ल्ड कंपनी में आने के बाद ज्यादातर क्रिप्टिक प्रोमो ही दे रहे थे। इस दौरान उनके प्रोमो के बीच में Uncle Howdy नाम के कैरेक्टर बार-बार बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे थे।

हाल ही में ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत होते हुए दिखी है। कंपनी ब्रे वायट और नाइट के बीच Survivor Series में मुकाबला बुक सकती है, जहां ब्रे वायट जीत दर्ज करने के बाद मेंस WarGames मैच में दखल दे सकते हैं। वायट, मेन इवेंट में अपने "Wyatt6" ग्रुप के साथ पहली बार दिखाई दे सकते हैं।

#1- पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक

youtube-cover
Ad

कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जहां यह बताया गया है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक, WrestleMania 39 में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चुनौती दे सकते हैं। इस मेगा शो को 'Wrestlemania goes to Hollywood' की टैग लाइन दी गई है। चूंकि ग्रेट वन हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं, इसलिए शो ऑफ शोज रॉक की वापसी के लिए सबसे बेहतर जगह हो सकती है।

द रॉक अपने संभावित मैच से पहले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के अंत में रोमन रेंस और पूरी ब्लडलाइन को कंफ्रंट कर सकते हैं। इसके पहले ब्रम्हा बुल ने साल 1998 में Survivor Series में हील टर्न लिया था जो कंपनी के यादगार मोमेंट्स में से एक था। रॉक, Survivor Series में रोमन रेंस पर हमला कर WrestleMania 39 में होने वाले मैच को आधिकारिक कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications