Kurt Angle: WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) के नाम से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में रहते हुए अपना बड़ा नाम बनाया है। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। एंगल रेसलमेनिया (WrestleMania) 35 में रिटायर हो गए थे। उन्हें बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने सिंगल्स मैच में हराते हुए रिटायर कर दिया था। एंगल ने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि वो इससे खुश नहीं हैं और दोबारा रिंग में वापसी करना चाहते हैं। साथ ही कर्ट ने टैग टीम मैच लड़ने की इच्छा जताई है क्योंकि वो सिंगल्स मैच में शायद अब वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनके साथ टीम बनाकर कर्ट एंगल अपना आखिरी मैच लड़ सकते हैं। 4- WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स Stephen720 🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@Stephen_720We need one more bad ass bullet club Aj Styles run before AJ hangs up the boots467We need one more bad ass bullet club Aj Styles run before AJ hangs up the boots https://t.co/kRF5cweZRjएजे स्टाइल्स और कर्ट एंगल के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही TNA में लड़ते हुए नज़र आ चुके हैं और उनकी दुश्मनी हमेशा ही फैंस को याद रहेगी। स्टाइल्स और एंगल असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में अगर कर्ट एंगल को एक टैग टीम पार्टनर चुनना होगा, तो वो स्टाइल्स को अपना पार्टनर बना सकते हैं। स्टाइल्स के पास शानदार रेसलिंग स्किल्स है और ऐसे में अगर कर्ट रिंग में थोड़ा संघर्ष करते हैं, तो फिर स्टाइल्स इन-रिंग एक्शन को संभाल सकते हैं। साथ ही स्टाइल्स के जुड़ने से कर्ट के आखिरी मैच में स्टार पावर भी बढ़ जाएगी। फैंस दोनों दिग्गजों को रिंग में साथ देखना पसंद करेंगे। 3- मैट रिडल NSAStevens@NSAStevensShould Matt Riddle be released from WWE?669Should Matt Riddle be released from WWE? https://t.co/VBCYDDV0esमैट रिडल और कर्ट एंगल दोनों ने प्रोफेशनल रेसलिंग में आने से पहले बाहर बड़ा नाम बनाया था। साथ ही दोनों ही स्टार्स को अपनी टेक्निकल रेसलिंग स्किल्स और शानदार मैच देने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा मैट रिडल को मेन रोस्टर फैंस के बीच कर्ट एंगल ने इंट्रोड्यूस किया था। देखा जाए तो मैट के करियर पर एंगल का बड़ा प्रभाव है। ऐसे में कर्ट एंगल को अगर टैग टीम मैच में एक पार्टनर की जरूरत होगी, तो मैट अच्छा विकल्प रहेंगे। एंगल की तरह ही मैट को भी फैंस की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिलती है। ऐसे में उन्हें साथ में देखना रोचक रहेगा। 2- ड्रू मैकइंटायर WWE@WWEDREW MCINTYRE IS GOING TO #MITB!7457542DREW MCINTYRE IS GOING TO #MITB! https://t.co/dCltwAzxDMड्रू मैकइंटायर WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। एंगल असल में ड्रू के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने कई बार स्कॉटिश सुपरस्टार की तारीफ की है। कर्ट एंगल अगर टैग टीम मैच के लिए वापसी करते हैं, तो उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। ऐसे में उन्हें दूसरे टॉप बेबीफेस के साथ जोड़ना शानदार चीज़ रहेगी। ड्रू मैकइंटायर और कर्ट एंगल मिलकर एक तगड़ी टीम बना सकते हैं। दोनों ही स्टार्स रिंग में शानदार हैं। साथ ही वो मैचों में अपनी जबरदस्त ताकत दिखाने के लिए भी फेमस हैं। ऐसे में मैकइंटायर और एंगल को टैग टीम मैच में साथ देखना रोचक रहेगा। 1- गेबल स्टीवसन WrestleFeed@WrestleFeedAppKurt Angle & Gable Steveson gave a milk bath to Chad Gable & Otis to end tonight's #SmackDown9Kurt Angle & Gable Steveson gave a milk bath to Chad Gable & Otis to end tonight's #SmackDown https://t.co/v87p7at5Efगेबल स्टीवसन ने थोड़े समय पहले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था और उनका अभी तक का करियर एंगल की तरह ही रहा है। कर्ट एंगल ने ओलंपिक में सफलता हासिल करने के बाद प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखा था। गेबल भी उसी राह पर चल रहे हैं और अभी वो रेसलिंग स्किल्स को बेहतर करने पर काम कर रहे हैं। थोड़े समय पहले SmackDown के एपिसोड में एंगल और स्टीवसन साथ नज़र आए थे। दोनों ने अल्फा अकादमी के साथ सैगमेंट में हिस्सा लिया था। ऐसे में शायद यह दोनों ही स्टार्स रिंग में साथ नज़र आ सकते हैं। एंगल अपने आखिरी मैच के लिए गेबल को चुन सकते हैं। यह उनका डेब्यू मैच रह सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।