Elimination Chamber 2023: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और फैंस इस शो के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो के लिए अभी तक चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल मुकाबलों का ऐलान हुआ है। इसके अलावा Elimination Chamber मैच भी देखने को मिलेंगे।कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो Elimination Chamber इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने के प्रबल दावेदार हैं। दूसरी ओर कुछ सुपरस्टार्स की हार लगभग तय नज़र आ रही है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी Elimination Chamber 2023 इवेंट में हार लगभग तय है।4- WWE सुपरस्टार Carmella की Elimination Chamber 2023 में हार लगभग तय नज़र आ रही है View this post on Instagram Instagram Postकार्मेला ने थोड़े समय पहले ही वापसी की है और वो एक बार फिर शोज़ का हिस्सा बनने लगी हैं। वो विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनते हुए नज़र आएंगी। इस मैच की विजेता को WrestleMania 39 में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला मिलेगा।कार्मेला ने हाल ही में वापसी की है और उन्हें आते ही बड़ा पुश नहीं मिलेगा। बियांका और कार्मेला के बीच पहले भी मैच हो चुका है और ब्लेयर ने उन्हें बुरी तरह से धराशाई किया था। फैंस उनके बीच WrestleMania में मैच नहीं देखना चाहेंगे। ऐसे में कार्मेला की जीत के चांस अभी कम हैं।3- जॉनी गार्गानो View this post on Instagram Instagram Postजॉनी गार्गानो असल में मेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं और यह मुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा। गार्गानो को पिछले कुछ समय से पुश नहीं मिल रहा है और वो फैंस के बीच चर्चा का विषय भी नहीं हैं। ऐसे में गार्गानो के पास मोमेंटम की कमी है।जॉनी Elimination Chamber मैच में आयरन मैन की भूमिका निभा सकते हैं और लंबे समय तक इसका हिस्सा रहकर मोमेंटम हासिल कर सकते हैं। इससे उन्हें आगे चलकर फायदा होगा लेकिन अभी के लिए उनकी जीत के चांस बहुत कम हैं। वो शायद ही नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनेंगे।2- निकी क्रॉस View this post on Instagram Instagram Postनिकी क्रॉस को Elimination Chamber 2023 का हिस्सा बनाया गया है। क्रॉस असल में Royal Rumble 2023 में अंतिम समय तक सर्वाइव करने में सफल रही थीं और ऐसे में उन्हें सीधा चैंबर मैच में जगह मिल गई है। हालांकि, उन्हें शायद ही इस मैच में जीत मिलेगी।इस समय उनका कैरेक्टर डेवलप हो रहा है और वो कैंडिस लेरे के साथ स्टोरीलाइन में नज़र आ रही हैं। ऐसे में अचानक से उनका विमेंस Elimination Chamber मैच जीतना और WrestleMania में बियांका ब्लेयर का सामना करना मुश्किल है। वो शायद चैंबर मैच से जल्दी एलिमिनेट हो जाएंगी।1- सैमी ज़ेन View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन के पास अपने करियर के सबसे बड़े मैच को यादगार बनाने का मौका रहेगा। उनका सामना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस से होने वाला है। फैंस इस मैच के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और हर कोई सैमी का सपोर्ट कर रहा है।इसके बावजूद भी उनकी जीत के चांस बहुत ज्यादा कम हैं। WrestleMania 39 से पहले रोमन रेंस का टाइटल हारना मुश्किल है क्योंकि वो कंपनी के मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रोमन रेंस इस मैच में सैमी ज़ेन को हरा सकते हैं और इस स्टोरीलाइन को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।