समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी को WWE का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा सकता है। यह WWE के सबसे अहम इवेंट्स में से एक है और सालों से इसका आयोजन किया जा रहा है। 1988 में पहली बार SummerSlam पीपीवी देखने को मिला था और इसके बाद WWE ने इसे हर साल आयोजित करने का निर्णय लिया। इस वजह से SummerSlam का इतिहास काफी बड़ा है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)कई सारे रेसलर्स के लिए यह इवेंट काफी धमाकेदार रहा है और उन्होंने कई सारे मैच जीते हैं। हालांकि, कुछ सुपरस्टार्स के लिए SummerSlam काफी निराशाजनक साबित हुआ है क्योंकि उन्होंने काफी मैच हारे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने SummerSlam पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच हारे हैं।4- जैफ हार्डी (WWE SummerSlam में 6 हार) View this post on Instagram A post shared by #BrotherNero DELETED (@jeffhardybrand)जैफ हार्डी का रिकॉर्ड SummerSlam में सबसे निराशाजनक रहा है। उन्होंने SummerSlam में 6 मुकाबले लड़े हैं और इन सभी मैचों में उन्हें हार मिली है। इस वजह से माना जा सकता है कि इस पीपीवी को वो और उनके प्रशंसक याद नहीं रखना चाहेंगे। जैफ हार्डी को एक भी बार इस इवेंट में जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिला है। हार्डी ने SummerSlam में अपने भाई मैट हार्डी के साथ दो टैग टीम मैच लड़े हैं। दोनों ही मुकाबलों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।इसके साथ ही उन्होंने कुछ सिंगल्स मैच भी लड़े हैं लेकिन यहां भी उनकी हार ही हुई। इस दौरान उनका सबसे यादगार मुकाबला सीएम पंक के खिलाफ SummerSlam 2009 में आया था। इसके अलावा उन्होंने इस पीपीवी में अपना अंतिम मुकाबला शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में उन्हें काफी आसानी से हार मिली थी। अब उनका WWE करियर अंत पर है। वो Raw में काफी कम दिखाई देते हैं और ऐसे में शायद ही उन्हें कभी SummerSlam में मैच लड़ने का मौका मिलेगा। अब वो इस इवेंट में शायद कोई मैच नहीं जीत पाएंगे।