WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है और इस पीपीवी का मैच कार्ड काफी जबरदस्त लग रहा है। यही कारण है कि फैंस इस पीपीवी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अभी तक इस पीपीवी के मैच कार्ड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, WWE चैंपियनशिप मैच और ऐज (Edge) vs सैथ रॉलिंस जैसे कई मैचों को शामिल किया जा चुका है।इस पीपीवी के मैच कार्ड में अभी कई मैच शामिल किये जाने बाकी हैं। आपको बता दें, SummerSlam 2021 से पहले Raw और SmackDown के कुछ शोज ही रह गए हैं और यह देखना रोचक होगा कि इन शोज के जरिए WWE SummerSlam का बिल्ड-अप ठीक तरीके से खत्म कर पाती है या नहीं।.@JohnCena is going straight for the king at #SummerSlam! @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown pic.twitter.com/F8Wg1mmIur— WWE (@WWE) August 8, 2021चूकिं, इस साल SummerSlam में कुछ बड़े मैच होने जा रहे हैं इसलिए इस पीपीवी के दौरान कई सुपरस्टार्स के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके पास SummerSlam 2021 में इतिहास रचने का मौका होगा।4- WWE सुपरस्टार बिग ई SummerSlam 2021 में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करेंगे?Money in the Bank विजेता बिग ईबिग ई इस साल Money in the Bank मैच के विजेता हैं और पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दिए थे। आपको बता दें, बिग ई को अभी तक SummerSlam के मैच कार्ड में शामिल नहीं किया गया है और इस बात की उम्मीद कम है कि वह इस साल SummerSlam में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, बिना मैच लड़े ही बिग ई के पास इस पीपीवी के दौरान लाइमलाइट बटोरने का मौका होगा।I LOVE This Pic!!! #BigE #SmackDown 🙂🤙 pic.twitter.com/88DAcU0Yy9— Cenation - WWE Guy (@CenationMarian1) August 7, 2021अब जबकि, बिग ई मिस्टर Money in the Bank हैं उनके पास SummerSlam में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि बिग ई, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले में से किस चैंपियन के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हैं।