Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसके लिए कई दिलचस्प मुकाबलों की घोषणा की जा चुकी है। इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रे वायट (Bray Wyatt) और एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।मगर सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच होंगे, जिनके लिए कोडी रोड्स और लिव मॉर्गन जैसे बड़े नामों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो इस बार रंबल मैचों में सबका दिल जीत सकते हैं।#)सैमी ज़ेन WWE Royal Rumble मैच में धमाल मचा सकते हैंSami Zayn@SamiZayn12367680https://t.co/jGQ1pKfVGsसैमी ज़ेन इस समय WWE रोस्टर के सबसे दिलचस्प सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। उनके कारण द ब्लडलाइन ने पिछले एक साल के अंदर खूब फेम हासिल किया है। हालांकि उन्हें Royal Rumble 2023 के मैच कार्ड में कोई सिंगल्स मैच नहीं मिला, लेकिन रंबल मैच में उनकी एंट्री धमाल मचा सकती है।आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Elimination Chamber 2023 में उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल सकता है, उस दृष्टि से Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें मजबूत दिखाया जाना जरूरी है। वो एक तरफ रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं, लेकिन रंबल मैच के जरिए उन्हें मजबूत दिखाया जाना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।#)रिया रिप्लीJay Carson@FreeWrestleMindRhea Ripley should WIN the 2023 Women’s Royal Rumble I said what I said 10810Rhea Ripley should WIN the 2023 Women’s Royal Rumble I said what I said 💯 https://t.co/T11WCCCwU6रिया रिप्ली पूर्व Raw विमेंस चैंपियन रही हैं, लेकिन द जजमेंट डे में आने के बाद उनकी लोकप्रियता में बहुत इजाफा हुआ है और हील टर्न लेने के बाद उनके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। इस बीच उनकी डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ जोड़ी भी खूब सुर्खियां बटोरती आई है।रिप्ली को इस समय फेम मिल रहा है और उन्हें अच्छा मोमेंटम भी प्राप्त है। वहीं सबसे खास बात ये है कि उन्हें विमेंस रंबल मैच में जीत का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अगर उन्हें जीत नहीं भी मिली, लेकिन उन्हें मजबूत दिखाया गया तो रिया रिप्ली विमेंस रोस्टर की टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभर सकती है।#)कोफी किंग्सटनZyite@ZyiteGadgetsKofi Kingston Reacts to His Botched Royal Rumble 2022 Moment dlvr.it/SJ4hSrKofi Kingston Reacts to His Botched Royal Rumble 2022 Moment dlvr.it/SJ4hSr https://t.co/RmFGGhV1bhकोफी किंग्सटन कोई मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन सुपरस्टार नहीं हैं, लेकिन उन्होंने मिड-कार्ड और टैग टीम डिवीजन में अपनी लिगेसी कायम की है। वो Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा बार हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं, लेकिन कभी जीत दर्ज नहीं कर पाए।किंग्सटन इस मैच में हर बार आकर्षण का केंद्र बनते आए हैं क्योंकि वो हमेशा एलिमिनेट होने से बचने के लिए अलग-अलग रास्ते ढूंढ निकालते हैं। आपको बता दें कि 2022 मेंस रंबल मैच में कोफी गलती कर बैठे थे, लेकिन इस बार WWE जरूर उन्हें एक खास Royal Rumble मोमेंट देने की कोशिश करेगी।#)कोडी रोड्सWrestlingWorldCC@WrestlingWCCCody Rhodes is BACK at the Royal Rumble 2065272Cody Rhodes is BACK at the Royal Rumble 🔥 https://t.co/uxdipDqVDIकोडी रोड्स पिछले साल Hell in a Cell में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच की तैयारी करते समय चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद उन्होंने एक शानदार मैच लड़ा था, मगर उसके बाद से उन्हें रिंग में परफॉर्म करते नहीं देखा गया है। मगर कोडी ने हाल ही में खुद एक वीडियो में खुलासा किया कि वो इस साल रंबल मैच में एंट्री लेने वाले हैं।ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कोडी को WrestleMania 39 में रोमन रेंस के संभावित प्रतिद्वंदियों में से एक माना जा रहा है। उस दृष्टि से Royal Rumble 2023 इवेंट उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। उन्हें जीत के प्रबल दावेदारों में से एक कहा जा रहा है, इसलिए कोडी के लिए ये मैच बिना कोई संदेह यादगार बनने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।