पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE के शोज़ में फैंस की वापसी हुई थी। जाहिर तौर पर एक साल से ज्यादा समय के बाद फैंस से भरे एरीना में परफॉर्म करना सुपरस्टार्स के लिए भी एक अलग अनुभव रहा होगा। लाइव क्राउड की मौजूदगी ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी को दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाई।आपको बता दें कि रॉयल रंबल (Royal Rumble), रेसलमेनिया (WrestleMania), समरस्लैम (Summerslam) और सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) WWE में साल के 4 सबसे बड़े इवेंट्स हैं। अब Summerslam 2021 भी ज्यादा दूर नहीं है, जिसके लिए स्टोरीलाइंस ने शुरुआती रूप लेना शुरू कर दिया है।जॉन सीना (John Cena) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के रूप में 2 दिग्गज सुपरस्टार्स पहले ही वापसी कर चुके हैं, लेकिन अभी भी ऐसे कई बड़े नाम हैं जिनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो शायद इस साल Summerslam में नहीं आएंगे।ब्रॉक लैसनर की अभी नहीं होगी WWE में वापसीGOLDBERG MAKES HIS RETURN 😳(via @WWE)pic.twitter.com/9OfbXQnaRE— B/R Wrestling (@BRWrestling) July 20, 2021पिछले कई महीनों से कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही WWE में वापस आ सकते हैं। जिसके बाद फैंस उनके Summerslam में बॉबी लैश्ले के साथ ड्रीम मैच की उम्मीद भी करने लगे थे। वहीं Money in the Bank से कुछ दिन पहले की कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि WWE Summerslam के लिए लैश्ले vs गोल्डबर्ग मैच का प्लान बना रही है।You don’t belong in the same world as me, let alone the same ring. Get that close again, @The305MVP won’t be able to hold me back. No thanks, old man. #WWERaw @WWE pic.twitter.com/OcIL2e9j6t— Bobby Lashley (@fightbobby) July 20, 2021MITB 2021 से अगले ही Raw एपिसोड में गोल्डबर्ग ने असली में वापसी कर लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है। फैंस लैसनर vs लैश्ले मैच की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन लैश्ले को मिली गोल्डबर्ग की इस चुनौती के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी का फिलहाल कोई मतलब नहीं बनता।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!