WWE में मेंस Royal Rumble मैच, साल 1988 से ही लोगों का खूब मनोरंजन करते आ रहे हैं। वहीं कंपनी ने साल 2018 में विमेंस Superstars के लिए भी अलग से रंबल मैच की शुरुआत की। यानी अब हर साल फैंस को 2 रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है।कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अपने करियर में 10 से भी ज्यादा बार इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें से कुछ Royal Rumble विनर बन चुके हैं और कुछ अभी भी इस उपलब्धि को हासिल करने के इंतज़ार में हैं। आपको बता दें कि 2022 के मेंस और विमेंस रंबल मैचों के लिए 20 से भी अधिक रेसलर्स के नाम सामने आ चुके हैं।कुछ नामी रेसलर्स अपनी रिटायरमेंट के करीब आते जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले Royal Rumble की बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिनके पास शायद 2022 में Royal Rumble विजेता बनने का आखिरी मौका होगा।4)WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो♛Rey Mysterio❔@reymysterio"We're live! 🏽619 now beyond the wrestling, trust me, you won't want to miss it. Check it out: bit.ly/ReyNews6:30 AM · Dec 10, 2021979122"We're live! 🙌🏽619 now beyond the wrestling, trust me, you won't want to miss it. 👀Check it out: bit.ly/ReyNews https://t.co/h0gZDF0ZOqरे मिस्टीरियो मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं। वो पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से इस इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं और उन्हें WWE में भी एक दशक से भी ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव हासिल है। आपको याद दिला दें कि वो अपने करियर में कई बार Royal Rumble मैच का हिस्सा बन चुके हैं और उन्होंने 2006 में इस मैच को जीता भी था।Dominik@DomMysterio35Bring it back… #LWO #4lyfe #LatinoGang8:22 AM · Jul 8, 2021164391315Bring it back… #LWO #4lyfe #LatinoGang https://t.co/TCK0qROLHHमिस्टीरियो की उम्र 47 साल को पार कर चुकी है और वो अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक को बड़ा स्टार बनाने के लिए अभी भी WWE से जुड़े हुए हैं। चूंकि डॉमिनिक अब काफी अनुभव हासिल कर चुके हैं, इसलिए उनके पिता आने वाले कुछ समय में रिटायर होने का कठिन निर्णय ले सकते हैं।