WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा है। खासतौर पर रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों पर सभी की नजरें टिकी होती हैं क्योंकि लोगों को अंदाजा नहीं होता कि किस नंबर पर कौन सा Superstar एंट्री लेने वाला है।मैच कार्ड में अभी तक कई धमाकेदार मुकाबलों को शामिल किया जा चुका है। वहीं मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के लिए कई बड़े सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। जिनमें रे मिस्टीरियो, शेमस, लीटा और मिकी जेम्स जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।मगर सरप्राइज़ एलीमेंट ही रंबल मैचों को खास बनाते हैं, इसलिए अभी भी ऐसे कई बड़े नाम हैं जो Royal Rumble 2022 में सभी को चौंकाते हुए वापसी कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो Royal Rumble में धमाकेदार अंदाज में वापसी कर सकते हैं।#)WWE दिग्गज जॉन सीनाSumit@rockstarlv143s@JohnCena @WWE @WWENetwork @WWEIndia @TripleH @WWEonFOX John Cena returns at WWE Royal Rumble 2022?As we all know AEW is beating WWE,so it's high time that WWE should bring back John Cena at Royal Rumble 2022 because only John Cena can save WWE from it's downfall.11:04 AM · Jan 20, 202211@JohnCena @WWE @WWENetwork @WWEIndia @TripleH @WWEonFOX John Cena returns at WWE Royal Rumble 2022?As we all know AEW is beating WWE,so it's high time that WWE should bring back John Cena at Royal Rumble 2022 because only John Cena can save WWE from it's downfall.जॉन सीना पिछले कई सालों से WWE में एक पार्ट-टाइम रेसलर की भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो आज भी दुनिया के सबसे चहेते और लोकप्रिय प्रो रेसलर्स में से एक हैं। हालांकि इस साल उनकी कई बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं, लेकिन वो समय निकाल कर जरूरत के समय कंपनी में वापसी करते रहे हैं।Aaron Velez@AaronVe53262111@WWE I want @JohnCena be in Royal Rumble 20223:08 AM · Oct 13, 20212@WWE I want @JohnCena be in Royal Rumble 2022एक तरफ जॉन अपने मूवी प्रोजेक्ट्स में बहुत व्यस्त रहते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि उनका इन रिंग करियर अभी लंबा चलने वाला है। 2022 में कंपनी को अपनी गिरती व्यूअरशिप के बेहतर होने की उम्मीद होगी, लेकिन उसके लिए साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में होना जरूरी है। जॉन के थीम सॉन्ग को सुनते ही क्राउड झूम उठता है, जो साबित करता है कि Royal Rumble 2022 में उनकी चौंकाने वाली वापसी कंपनी के लिए फायदेमंद रह सकती है।