WrestleMania 39: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट को लेकर जबरदस्त तरह से हाइप बनी हुई है। इस शो का आयोजन कनाडा के मॉन्ट्रियल में देखने को मिलेगा और अभी से WWE ने जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई दिग्गज शो का हिस्सा बनेंगे।WWE हर तरह से Elimination Chamber इवेंट को खास बनाना चाहेगा क्योंकि सालों बाद कनाडा में प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हो रहा है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो इस शो को मिस कर सकते हैं और सीधा WrestleMania में नज़र आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 WWE Superstars के बारे में बात करेंगे, जो Elimination Chamber 2023 को मिस कर सकते हैं और सीधा WrestleMania 39 में लड़ सकते हैं।4- WWE Elimination Chamber 2023 को मिस करते हुए Charlotte Flair सीधा WrestleMania 39 में लड़ सकती हैंInside The Ropes@Inside_TheRopesIs Charlotte Flair - overrated, underrated or perfectly rated?1136Is Charlotte Flair - overrated, underrated or perfectly rated? https://t.co/jlEeQTbpC6शार्लेट फ्लेयर की थोड़े समय पहले ही सोन्या डेविल के साथ दुश्मनी का अंत हुआ है। WrestleMania 39 में फ्लेयर का मुकाबला SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली से होगा। विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद रिप्ली ने फ्लेयर को चैलेंज किया था। शार्लेट फ्लेयर के पास अभी कोई भी स्टोरीलाइन नहीं है।दूसरी ओर रिया रिप्ली और पूरे जजमेंट डे फैक्शन की दुश्मनी ऐज और बेथ फीनिक्स के साथ जारी है। रिप्ली Elimination Chamber इवेंट में फिन बैलर के साथ टीम बनाकर ऐज और बेथ फीनिक्स का सामना करेंगी। देखकर लग रहा है कि यहां से जजमेंट डे की दिग्गजों के साथ दुश्मनी खत्म होगी। बाद में फ्लेयर और रिप्ली की स्टोरीलाइन की शुरुआत होगी। अभी फ्लेयर को थोड़े और समय का इंतजार करना चाहिए।3- ब्रे वायटVlog Warrior Matt Kempke@realmattkempkeAfter Smackdown @Windham6 teaches Mr @RealLAKnight a lesson #wwe #SmackDown #BrayWyatt1882157After Smackdown @Windham6 teaches Mr @RealLAKnight a lesson #wwe #SmackDown #BrayWyatt https://t.co/dlwemVo5bEब्रे वायट ने हाल ही में WWE में वापसी के बाद टेलीविजन पर अपना पहला मैच लड़ा था। Royal Rumble 2023 में वायट ने एलए नाइट को हराया था। अभी उनकी किसी सुपरस्टार के साथ दुश्मनी शुरू नहीं हुई है और अभी Elimination Chamber के आयोजन में ज्यादा समय नहीं है।ऐसे में ब्रे वायट को सीधा WrestleMania 39 के लिए अपनी दुश्मनी को शुरू करना चाहिए। वायट अमूमन अपनी दुश्मनी को लंबा खींचते हैं और ऐसे में वो कनाडा में होने वाले इवेंट को मिस कर सकते हैं और WrestleMania 39 में किसी टॉप स्टार के साथ सीधा दुश्मनी में आ सकते हैं।2- द उसोज़WrestlingWorldCC@WrestlingWCC564 days as Smackdown tag team champions for The Usos 2568245564 days as Smackdown tag team champions for The Usos 🎯 https://t.co/LtAV53BuyXद उसोज़ के पास इस समय Raw और SmackDown की टैग टीम चैंपियनशिप है और वो लगातार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करते हुए नज़र आए हैं। द उसोज़ का मैच Elimination Chamber 2023 में होना मुश्किल है। रिपोर्ट्स के अनुसार जिमी उसो को कनाडा में एंट्री नहीं मिलेगी।DUI के कारण आई बार जिमी को दिक्कतें हुई है और वो शायद कनाडा जा ही नहीं पाएंगे। ऐसे में उनका Elimination Chamber 2023 में कोई मैच होना संभव नहीं है। दोनों ही दिग्गज अब सीधा WrestleMania 39 में अपने टाइटल को दांव पर लगाते हुए नज़र आ सकते हैं।1- बियांका ब्लेयरBianca Belair@BiancaBelairWWEI don’t miss.#ESTofWWE173171668I don’t miss.🐆#ESTofWWE https://t.co/sJ0DC1C1oJबियांका ब्लेयर के पास Raw विमेंस चैंपियनशिप है और वो विमेंस Elimination Chamber मैच की विजेता का सामना WrestleMania 39 में करेंगी। रोस्टर की टैलेंटेड विमेंस सुपरस्टार्स को Elimination Chamber मैच में हिस्सा बनने का मौका दिया गया है। ब्लेयर की अभी किसी के साथ दुश्मनी नहीं चल रही है।उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को हराकर अपनी विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन रखा था। Raw के आखिरी एपिसोड में उन्होंने चैंबर मैच को हाइप करने की कोशिश की थी। इससे संकेत मिल गए कि Elimination Chamber में ब्लेयर के लिए WWE के पास कोई प्लान्स नहीं हैं और वो अब सीधा WrestleMania 39 में अपने टाइटल का बचाव करते हुए नज़र आएंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।