WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट काफी नजदीक आ चुका है। बता दें, रॉयल (Royal Rumble) के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं और इस बड़े इवेंट का आयोजन 29 जनवरी (भारत में 30 जनवरी) को होने जा रहा है। इस इवेंट में होने जा रहे मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच के लिए अधिकतर सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है और ऐसा लग रहा है कि बाकी सुपरस्टार्स की मैच में सरप्राइज एंट्री होने वाली है।वर्तमान समय में Royal Rumble मैच में कई सुपरस्टार्स की वापसी करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। यह देखना रोचक होगा कि ये अटकलें कितनी हद तक सच साबित होती है। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अगर इस साल होने जा रहे मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री करते हैं तो उन्हें फैंस द्वारा काफी चीयर किया जा सकता है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE सुपरस्टार वीर महान को Royal Rumble मैच में वापसी करने पर फैंस द्वारा चीयर किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postवीर महान के जिंदर महल और शैंकी से अलग होने के बाद से ही उनके नए कैरेक्टर में वापसी करने के कई वीडियो पैकेज चलाए गए। हालांकि, ऐसा करते हुए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक वीर की मेन रोस्टर में वापसी नहीं हो पाई है। वर्तमान समय में भी कंपनी द्वारा वीर महान की वापसी को सोशल मीडिया के जरिए हाइप किया जा रहा है। यही वजह है कि ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने वीर को लेकर अपना प्लान ड्रॉप नहीं किया है।हालांकि, वीर को अभी तक अपने WWE करियर के दौरान ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला है लेकिन जिस तरह उनकी वापसी को हाइप किया जा रहा है, इससे फैंस के मन में भी उनकी वापसी को लेकर उत्सुकता जग गई है। यही कारण है कि अगर वीर महान Royal Rumble मैच के दौरान चौंकाने वाली वापसी करते हैं तो उन्हें फैंस द्वारा काफी चीयर किया जा सकता है।