Royal Rumble 2022: WWE में साल 2023 की शुरुआत के साथ रॉयल रंबल (Royal Rumble) सीजन शुरू हो गया है। यह साल का सबसे रोमांचक समय होता है। कई सारे सुपरस्टार्स वापसी करके Royal Rumble मैचों में हिस्सा लेते हैं और फैंस को सरप्राइज देते हैं। 2022 का रंबल मुकाबला अच्छा रहा था।इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर को जीत मिली थी। मैच में उन्होंने डॉमिनेशन दिखाया था। हालांकि, सभी के मन में सवाल होगा कि सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किस सुपरस्टार के नाम थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे, जिन्होंने Royal Rumble 2022 मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए थे।4- WWE Royal Rumble 2022 मैच में बैरन कॉर्बिन ने 3 एलिमिनेशन किए View this post on Instagram Instagram Postबैरन कॉर्बिन ने 15वें स्थान पर एंट्री की थी और मुकाबले के बीच में आने के कारण उनके पास अच्छा प्रदर्शन करके सभी फैंस का ध्यान खींचने का मौका था। वो मैच में 10 मिनट और 47 सेकंड्स तक बने रहे। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 3 जबरदस्त एलिमिनेशन किए।Royal Rumble मैच से उन्होंने रिकोशे, डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिक बूग्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ड्रू मैकइंटायर की उस समय कॉर्बिन के साथ दुश्मनी चल रही थी और उन्होंने ही एलिमिनेट करके हील स्टार को इस बड़े मैच के बाहर कर दिया था।3- ओमोस ने 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था View this post on Instagram Instagram Postओमोस अपने जबरदस्त कद और डॉमिनेटिंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने Royal Rumble 2022 मैच में शानदार काम किया लेकिन वो बाहर हो गए थे। आपको बता दें कि ओमोस 11वें एंट्रेंट थे और उन्होंने 4 मिनट 34 सेकंड्स तक मैच में बने रहते हुए 3 एलिमिनेशन कर दिए थे।उन्होंने इतने कम समय में मोंटेज़ फोर्ड, डेमियन प्रीस्ट और एंजेलो डॉकिंस को बाहर कर दिया था। अन्य सभी सुपरस्टार्स को पता चल गया था कि अगर ओमोस मैच में रहे, तो फिर उनके लिए चीज़ें नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। इसी कारण एजे स्टाइल्स, ऑस्टिन थ्योरी, चैड गेबल, डॉमिनिक मिस्टीरियो, रिज हॉलैंड और रिकोशे ने मिलकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया।2- ब्रॉक लैसनर ने कुल 5 एलिमिनेशन किए View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble 2022 मैच को जीता था और वो इस मुकाबले में बहुत कम समय तक रहे थे। द बीस्ट ने WWE चैंपियनशिप हारने के बाद रंबल मैच में 30वें स्थान पर सरप्राइज एंट्री की। वो सिर्फ 2 मिनट 32 सेकंड्स तक मैच का हिस्सा रहे और उन्होंने 5 सुपरस्टार्स को रिंग के बाहर किया।लैसनर ने मैट रिडल, शेन मैकमैहन, रैंडी ऑर्टन और बैड बनी को एलिमिनेट किया। बाद में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को बाहर करते हुए बड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर ली। किसी ने नहीं सोचा था कि द बीस्ट अचानक मैच में आकर जीत हासिल कर लेंगे। फैंस के लिए यह एक सरप्राइज था।1- एजे स्टाइल्स ने सबसे ज्यादा 6 एलिमिनेशन किए View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स का Royal Rumble 2022 मुकाबले में सबसे जबरदस्त प्रदर्शन था। उन्होंने मुकाबले में पहले स्थान पर एंट्री की थी और वो 29 मिनट और 6 सेकंड्स तक मैच का हिस्सा बने रहे। इस दौरान वो अपने इन-रिंग वर्क और अनुभव की मदद से कुल 6 एलिमिनेशन करने में सफल रहे।द फिनॉमिनल वन ने शिंस्के नाकामुरा, ऑस्टिन थ्योरी, रॉबर्ट रूड, रिज हॉलैंड, सैमी ज़ेन और ओमोस को एलिमिनेट किया था। हालांकि, उनका यह प्रदर्शन ज्यादा काम नहीं आया। मैडकैप मॉस ने उन्हें मैच के बाहर करके फैंस को चौंका दिया था। किसी ने मॉस से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।