WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 काफी नजदीक आ चुका हैै। Elimination Chamber 2022 का आयोजन 19 फरवरी को होने जा रहा है और देखा जाए तो इस इवेंट के होने में लगभग एक हफ्ता रह गया है। WWE अब तक इस इवेंट के लिए 6 मैचों का ऐलान कर चुकी है और उम्मीद है कि अंतिम समय में इस इवेंट के मैच कार्ड में एक या दो और मैच शामिल किये जा सकते हैं।देखा जाए तो WWE ने इस साल Elimination Chamber 2022 के लिए कई शानदार मैच बुक किये हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि यह काफी शानदार इवेंट साबित हो सकता है। बता दें, इस इवेंट में दो Elimination Chamber मैच भी होने जा रहे हैं और सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके ही मैच से बाहर किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल होने जा रहे Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली कुछ समय पहले निकी A.S.H से अलग होकर सिंगल्स डिवीजन में एक बार फिर लौट चुकी हैं। बता दें, रिया रिप्ली Raw विमेंस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए होने जा रहे Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं। इस मैच में रिया रिप्ली के अलावा निकी A.S.H, बियांका ब्लेयर, डूड्रॉप, लिव मॉर्गन और एक मिस्ट्री सुपरस्टार कम्पीट करने वाली हैं। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो रिया रिप्ली WWE में मौजूद चुनिंदा डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस मैच के दौरान भी वो अपना दबदबा स्थापित कर सकती हैं। बता दें, Elimination Chamber मैच में सबसे डोमिनेंट परफॉर्मेंस शायना बैजलर से देखने को मिली थी जिन्होंने साल 2020 में हुए इस मैच में सभी सुपरस्टार्स को अकेले ही एलिमिनेट कर दिया था।वहीं, रिया NXT में शायना बैजलर को हराकर नई विमेंस चैंपियन बनती हुई दिखाई दी थीं और यह चीज़ दर्शाती है कि रिया कितनी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि संभव है कि रिया Elimination Chamber मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर सकती हैं।