WWE: WWE Royal Rumble 2024 में हुए मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच उम्मीद अनुसार रोमांच से भरे रहे। एंड्राडे (Andrade) ने काफी समय बाद कंपनी में वापसी की, जेड कार्गिल (Jade Cargill) का इन-रिंग डेब्यू हुआ, वहीं सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने वापसी करते हुए फैंस का दिल जीता।इस बीच TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस ने विमेंस रंबल मैच में एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। इन दोनों मैचों में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा रेसलर्स को रिंग से बाहर धकेला था। इस आर्टिकल में आइए उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा रेसलर्स को एलिमिनेट किया।#)WWE सुपरस्टार्स Cody Rhodes और Bron Breakker - Royal Rumble मैच में 4 एलिमिनेशन किए View this post on Instagram Instagram Postमेंस Royal Rumble मैच में कोडी रोड्स ने 15वें नंबर पर एंट्री ली थी, जिन्होंने रिंग में करीब 43 मिनट का समय बिताया और इस दौरान चार रेसलर्स को एलिमिनेट किया। उन्होंने शिंस्के नाकामुरा, ऑस्टिन थ्योरी, गुंथर और अंत में सीएम पंक को एलिमिनेट करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।वहीं पूर्व NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने 20वें नंबर पर एंट्री ली। उन्होंने रिंग में 6 मिनट भी नहीं बिताए, लेकिन आते ही रिंग में तहलका मचा दिया था। उन्होंने भी चार रेसलर्स को रिंग से बाहर धकेला। उनके हाथों जिमी उसो, फिन बैलर, आईवार और ओमोस एलिमिनेट हुए थे, लेकिन वो खुद डॉमिनिक मिस्टीरियो के हाथों एलिमिनेट हो गए थे।#)WWE विमेंस Royal Rumble विजेता बेली - 7 एलिमिनेशंस View this post on Instagram Instagram Postविमेंस Royal Rumble मैच की शुरुआत नटालिया और नेओमी ने की थी, लेकिन कुछ देर बाद ही बेली ने तीसरे नंबर पर एंट्री ली। इस मैच में उन्होंने एक घंटा 3 मिनट और 3 सेकेंड का समय बिताने के दौरान कुल 7 रेसलर्स को एलिमिनेट किया। उनके हाथों एलिमिनेट होने वाली रेसलर्स कैंडिस ले रे, इंडी हार्टवेल, बियांका ब्लेयर, टेगन नॉक्स, मैक्सिन डुप्री, टिफनी स्ट्रैटन रहीं और अंत में लिव मॉर्गन को एलिमिनेट कर विजेता बनीं।आपको बता दें कि किसी विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय तक टिके रहने का रिकॉर्ड पहले रिया रिप्ली के नाम था, जो 2023 रंबल मैच में एक घंटे एक मिनट 8 सेकेंड तक रिंग में डटी रही थीं। केवल बेली ही नहीं बल्कि 2024 के मैच में नेओमी ने भी रिंग में एक घंटा दो मिनट 10 सेकेंड बिताकर रिप्ली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।#)WWE सुपरस्टार नाया जैक्स - 8 एलिमिनेशंस View this post on Instagram Instagram PostWWE में 2024 के दोनों Royal Rumble मैचों की बात करें तो उनमें सबसे ज्यादा रेसलर्स को एलिमिनेट करने वाली सुपरस्टार नाया जैक्स रहीं। उन्होंने विमेंस रंबल मैच में 19वें स्थान पर एंट्री ली। उनकी ताकत के सामने किसी भी रेसलर के लिए टिक पाना मुश्किल था और इसी ताकत के बल पर उन्होंने 8 रेसलर्स को रिंग से बाहर धकेला था।आईवी नाईल, कटाना चांस, पाइपर निवेन, ज़ाया ली, शॉट्जी, शेना बैज़लर, वैलहाला और मिचीन वो सुपरस्टार रहीं जिन्हें नाया जैक्स के हाथों एलिमिनेट होना पड़ा। इस बीच जेड कार्गिल ने इन-रिंग डेब्यू किया, जिन्होंने जैक्स को ऊपर उठाकर अपनी ताकत से सबको वाकिफ कराया था। उन्होंने जैक्स को बेहद आसानी से उठाते हुए रिंग से बाहर पटकते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।