WWE के लिए 2021 पैसों के मामले में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस साल जबरदस्त कमाई की है। WWE के 2021 में लगभग सभी पीपीवी काफी अच्छे रहे हैं और इसका बड़ा कारण मौजूदा सुपरस्टार्स रहे हैं। इस साल कई सारे सुपरस्टार्स का करियर बदला है। कुछ सुपरस्टार्स को WWE ने तगड़ा पुश देकर टॉप सुपरस्टार बना दिया है वहीं कुछ अब कंपनी का हिस्सा नहीं हैं।इस साल कुछ सुपरस्टार्स ने ढेरों मैच जीते हैं वहीं कुछ रेसलर्स को हार का सामना करना पड़ा है। WWE के कई सुपरस्टार्स ने 2021 में काफी मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए सभी को चौंकाया है। खैर, इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने 2021 में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।4- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (55 जीत) View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट के मेन रोस्टर करियर की शुरुआत 2021 में हुई थी। उन्हें आते ही तगड़ा पुश मिला और इस समय उनके पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। उन्होंने Royal Rumble में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और फिर उन्होंने बैड बनी के साथ टीम बनाकर WrestleMania में बड़ी जीत दर्ज की।SummerSlam में प्रीस्ट के लिए खास पल आया जब उन्होंने शेमस जैसे दिग्गज स्टार को हराते हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है। इसके बाद से ही टाइटल उनके पास है और उन्होंने कई मौकों पर इसे डिफेंड किया है। डेमियन का जीत प्रतिशत काफी अच्छा रहा है क्योंकि उन्होंने कुछ ही मैच हारे हैं। दरअसल, इस साल प्रीस्ट ने 63 मैच लड़े हैं और इसमें से उन्हें 55 में जीत मिली है। View this post on Instagram Instagram Postसाथ ही प्रीस्ट को सिर्फ 8 मुकाबलों में हार मिली है। यह काफी बड़ी बात है क्योंकि WWE अमूमन अपने सुपरस्टार्स को इतना ताकतवर नहीं दिखाता है। प्रीस्ट ने इस साल सही मायने में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और यह बात साफ हो गई है कि उन्हें इस तरह से अब आगे भी पुश मिलेगा।