Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 इवेंट अब कुछ ही दिनों दूर है। इस इवेंट के लिए WWE ने कई बड़े चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल मैच तय कर दिए हैं। फैंस भी शो के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं क्योंकि इवेंट में कई दिग्गज सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस इवेंट में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें जीत से फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन कुछ को अपनी जगह साबित करने के लिए जीत की जरूरत है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें Crown Jewel 2022 में जीत दर्ज करने की सख्त जरूरत है। 4- WWE सुपरस्टार बेली View this post on Instagram Instagram Postबेली को इस समय खुद को साबित करने की जरूरत है। SummerSlam 2022 में वापसी करने के बाद से उन्होंने कुछ खास प्रभावित नहीं किया है। वो पहले की तरह अपना इम्पैक्ट छोड़ने में सफल नहीं रही हैं। साथ ही उनका डैमेज कंट्रोल फैक्शन भी एक तरह से असफल साबित हुआ है क्योंकि फैंस को इसमें रुचि नहीं है। बियांका ब्लेयर का रिकॉर्ड बेली के खिलाफ बहुत अच्छा है और दोनों के आखिरी चैंपियनशिप मैच में ब्लेयर की जीत हुई थी। ऐसे में बेली को खुद को साबित करना होगा क्योंकि धीरे-धीरे सभी फैंस उनके खिलाफ जा रहे हैं। इसी कारण बेली को चैंपियन बनकर बताना होगा कि अभी भी वो पहले की तरह काम कर सकती हैं। 3- ब्रॉन स्ट्रोमैन View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन ने कुछ समय पहले ही वापसी की थी और इसके बाद से उन्होंने बड़े मैचों में हिस्सा नहीं लिया है। उनका सबसे यादगार मैच ओटिस के खिलाफ आया था लेकिन वो ज्यादातर लोकल सुपरस्टार्स के खिलाफ ही नज़र आए हैं। ब्रॉन वापसी के बाद साबित करना चाहेंगे कि वो टॉप पर जगह डिजर्व करते हैं। इसी कारण ओमोस के खिलाफ Crown Jewel में होने वाला उनका मुकाबला बहुत ही अहम रहने वाला है। इस मैच में अगर उनकी हार हुई तो फैंस के बीच उन्हें लेकर हाइप पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। स्ट्रोमैन के करियर पर बहुत असर पड़ेगा और इसी कारण उन्हें जीत की सख्त जरूरत है। 2- ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। यह मुकाबला द बीस्ट के लिए बहुत ही अहम रहने वाला है। लैसनर को हराना आसान नहीं है लेकिन फिर भी उनके लिए यह साल निराशाजनक रहा है। उन्होंने अपने दोनों आखिरी चैंपियनशिप मैच हारे हैं। साथ ही बॉबी लैश्ले ने उन्हें Royal Rumble 2022 इवेंट में भी हराया था। लैसनर को ऑल माइटी से अपनी आखिरी हार का बदला लेना होगा और साबित करना होगा कि अभी भी वो पहले की तरह प्रदर्शन कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर यहां से अपने डॉमिनेंट रन की एक बार फिर शुरुआत कर सकते हैं। 1- ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर का मोमेंटम पूरी तरह खराब हो गया। WWE ने मैकइंटायर को रोमन रेंस के खिलाफ मैच से पहले बिल्ड किया और इसी कारण Clash at the Castle में लग रहा था कि वो ट्राइबल चीफ को हरा देंगे। हालांकि, ड्रू को अपने देश में ही एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के कारण मैकइंटायर को लेकर हाइप खत्म हो गई। साथ ही कैरियन क्रॉस से Extreme Rules में मिली हार ने फैंस को निराश किया था। अब अगर उन्हें एक बार फिर खुद को साबित करना है तो फिर उन्हें जीत दर्ज करनी होगी। स्कॉटिश सुपरस्टार को इस जीत से फायदा मिलेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।