SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 इवेंट के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है। WWE ने इस इवेंट के लिए ढेरों मैचों का ऐलान किया था। पिछले साल का इवेंट जबरदस्त साबित हुआ था और उम्मीद है कि इस बार का शो भी देखने लायक रहने वाला है। समरस्लैम (SummerSlam) में कुछ सिंगल्स और चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे।कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके लिए यह इवेंट काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। उन्हें मैच में जीत दर्ज करने की सख्त जरूरत है। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें SummerSlam 2022 इवेंट में जीत की सख्त जरूरत है।4- WWE के नए सुपरस्टार लोगन पॉल View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल अब आधिकारिक रूप से एक WWE सुपरस्टार बन गए हैं और वो बड़े शोज़ में नजर आएंगे। लोगन और द मिज़ ने टीम बनाकर WrestleMania में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का सामना किया था। इस मैच में लोगन पॉल और द मिज़ ने जीत दर्ज की थी और यह काफी अच्छी चीज़ थी।मैच के बाद काफी बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। दरअसल, मिज़ ने अपने टैग टीम साथी लोगन पॉल को धोखा दे दिया। इसी वजह से अब दोनों के बीच SummerSlam में मैच देखने को मिलेगा। पॉल पर काफी बड़ा भार होगा क्योंकि वो अपना पहले सिंगल्स मैच लड़ने वाले हैं। उन्हें इस मैच में अपने सबसे बड़े दुश्मन द मिज़ से बदला लेना है और इसी वजह से उन्हें किसी भी हालत में जीत हासिल करनी होगी।3- लिव मॉर्गन View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन और रोंडा राउजी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। लिव मॉर्गन के लिए यह काफी बड़ा मौका है क्योंकि वो दिग्गज सुपरस्टार के खिलाफ पहली बार किसी इवेंट में टाइटल डिफेंड करेंगी। इस मैच में मॉर्गन पर काफी बड़ा भार होगा और उन्हें किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी होगी।रोंडा को हराना आसान नहीं है और उन्हें काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी। इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन अंत में लिव को जीत हासिल करनी होगी क्योंकि फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। साथ ही उन्हें अपने टाइटल रन को लंबा करना होगा और इसी वजह से उन्हें जीत की सख्त जरूरत रहेगी।2- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स View this post on Instagram Instagram Postस्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और द उसोज़ के बीच काफी मैच देखने को मिल चुके हैं। उनके मैच हमेशा ही रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छे रहते हैं लेकिन उन्हें लगातार एक-दूसरे के खिलाफ देखकर फैंस थक चुके हैं और यह दोनों टीमों की दुश्मनी का अंतिम मैच रहेगा। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के पास चैंपियंस बनने का अंतिम मौका रहने वाला है।पिछले मैच का अंत सही तरह से नहीं हुआ था। इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी देखने को मिलेगा और इसी वजह से उम्मीद रहेगी कि कोई चीटिंग नहीं होगी। काफी समय बाद मोंटेज फोर्ड और एंजलो डॉकिंस को टाइटल स्टोरीलाइन में आने का मौका मिला था और यह उनका अंतिम चांस है। इसी वजह से उन्हें बेहतर प्रदर्शन करके जीत हासिल करनी होगी।1- ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। रोमन रेंस ने लैसनर को पिछले मैच में पराजित कर दिया था। इसी वजह से अब लैसनर उसी का बदला लेने वाले हैं। यह दोनों ही दिग्गजों की ऐतिहासिक दुश्मनी का अंतिम मैच रहने वाला है।इसी वजह से ब्रॉक लैसनर के पास फिर से चैंपियन बनने और रोमन से पिछली हार का बदला लेने का मौका रहेगा। साथ ही ब्रॉक लैसनर अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने की कोशिश करेंगे। इसी वजह से उन्हें जीत की सख्त जरूरत है। वो इस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।