समरस्लैम (SummerSlam) WWE के सबसे पुराने इवेंट्स में से एक है जिसकी शुरुआत साल 1988 में हुई थी। वहीं इस साल WWE, SummerSlam के 34वें संस्करण का आयोजन करने वाली है, जिसमें गोल्डबर्ग (Goldberg), जॉन सीना (John Cena) और ऐज (Edge) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।सबसे पहले SummerSlam इवेंट का हिस्सा रहे सुपरस्टार्स में से अब एक भी एक्टिव इन रिंग परफॉरमर नहीं है। लेकिन 90 के दशक के कुछ सुपरस्टार्स अभी भी रिंग में लड़ते हुए नजर आते हैं। खैर ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स हैं जो कई बार SummerSlam रिंग में फाइट कर चुके हैं और उन मैचों में से उन्हें किसी में जीत मिली तो किसी में हार।हल्क होगन (Hulk Hogan) और द अंडरटेकर (The Undertaker) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स SummerSlam में कई मैच लड़ चुके हैं, लेकिन कुछ ही नाम ऐसे हैं जिन्हें आज तक इस पीपीवी में हार नहीं मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जो आज तक SummerSlam में अपराजित हैं।पूर्व WWE सुपरस्टार पेजpaige winning the divas championship at summerslam 2014 to celebrate her 22nd birthday legend tingz pic.twitter.com/hZ0JKkj0aZ— kiran (@nikkisbaellas) June 10, 2020पेज उन चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में से एक रहीं, जिन्हें बहुत छोटी उम्र में प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। उन्होंने साल 2014 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और अपने करियर में 2 बार WWE डीवाज़ चैंपियन भी बनीं। उनका SummerSlam डेब्यू साल 2014 में हुआ, जहां वो एजे ली को हराकर अपने करियर में पहली बार डीवाज़ चैंपियन बनी थीं। आपको याद दिला दें कि इसी मैच में पेज ने एजे ली के 295 दिनों तक चले चैंपियनशिप सफर का अंत किया था।#SummerSlam 2015 - Paige, Charlotte & Becky Lynch win— Pawan Gurung (@PawanGurung5) August 24, 2015वहीं उससे अगले साल यानी 2015 में उन्होंने अभी तक अपना दूसरा और आखिरी SummerSlam मैच लड़ा। जिसमें उन्होंने टीम P.C.B में बैकी लिंच और शार्लेट के साथ टीम बनाकर टीम B.A.D (नेओमी, साशा बैंक्स और टमीना) और टीम बैला (निकी और ब्री बैला और अलिसिया फॉक्स) को मात दी थी।