WWE Royal Rumble मैच को जीतना किसी प्रो रेसलर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धियों में से एक होती है। कुछ Superstars ऐसे हैं जो केवल एक बार इस मैच को जीत पाए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो 1 से अधिक बार रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता रह चुके हैं।इस मैच में 30 सुपरस्टार्स भाग लेते हैं और अन्य 29 रेसलर्स के एलिमिनेट होने के बाद अंत तक रिंग में डटे रहने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है। शॉन माइकल्स, द अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच में जीत हासिल कर चुके हैं।WWE के मौजूदा रोस्टर में कई नामी रेसलर्स हैं जो इस मैच को जीत चुके हैं, लेकिन सभी की किस्मत एक जैसी नहीं होती। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो अभी तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं।#)WWE दिग्गज केन𝙒𝙧𝙚𝙨𝙩𝙡𝙚𝙡𝙖𝙢𝙞𝙖@wrestlelamiaGlenn Jacobs was Issac Yankem - 1996 Royal Rumble Fake Diesel - 1997 Royal RumbleKane - 1998 Royal Rumble7:36 AM · Jan 11, 202112710Glenn Jacobs was Issac Yankem - 1996 Royal Rumble Fake Diesel - 1997 Royal RumbleKane - 1998 Royal Rumble https://t.co/zYvV2dw4flकेन ने साल 1995 में अपना WWE डेब्यू किया था। हालांकि अब उनकी उम्र 50 को पार कर चुकी है, लेकिन अभी भी समय-समय पर स्पेशल अपीयरेंस देते रहते हैं। केन ने साल 1996 में अपना Royal Rumble डेब्यू किया था और आज तक कुल 23 बार इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं।केन कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा भी कई बड़े टाइटल्स को जीत चुके हैं और यहां तक कि मिस्टर Money in the Bank भी बन चुके हैं। कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने और रिकॉर्ड 23 बार Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने के बावजूद वो कभी इसे जीत नहीं पाए हैं।Fantasyovich@fantasyovichWith the 6th pick in the 2021 Draft Order Royal Rumble Draft, @DannyBlizzard selects Kane10:02 AM · Feb 23, 20211With the 6th pick in the 2021 Draft Order Royal Rumble Draft, @DannyBlizzard selects Kane https://t.co/zIoFJskZdoवो आखिरी बार इस मैच का हिस्सा साल 2021 में बने, जिसमें उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के हाथों एलिमिनेट होने से पहले 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। दुर्भाग्यवश ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई भी अपने नाम नहीं करना चाहेगा। उम्मीद है कि केन रिटायर होने से पहले जरूर एक बार Royal Rumble विनर बनेंगे।