समरस्लैम (SummerSlam) साल में होने वाले WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। SummerSlam 2021 भी एक-एक दिन करीब आ रहा है, जिसमें जॉन सीना (John Cena), गोल्डबर्ग (Goldberg) और रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे नामी रेसलर्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।SummerSlam की शुरुआत साल 1988 में हुई थी और इसे गर्मियों के सीजन के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट के रूप में देखा जाता है। 2021 में इस पीपीवी के 34वें संस्करण का आयोजन होगा और फैंस को उम्मीद होगी कि हर बार की तरह इस बार भी शो में कई यादगार चीजें देखने को मिलेंगी। खासतौर पर तब, जब विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) खुद कह चुके हैं कि वो इस साल SummerSlam को रेसलमेनिया (WrestleMania) जितने बड़े इवेंट के रूप में दिखाना चाहते हैं।खैर इस आर्टिकल में हम SummerSlam के इतिहास की ओर आपको ले चलेंगे। ऐसे काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स हैं जिनका इस पीपीवी में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो आज तक SummerSlam में कोई मैच नहीं जीत पाए हैं।WWE सुपरस्टार नेओमीNaomi dropped the title to Natalya at Summerslam 2017 and that was the last time we saw Naomi in the actual title picture. pic.twitter.com/p2fziP5FKL— toni (@TotalWomenWWE) July 19, 2020नेओमी ने साल 2012 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और इस दौरान वो 2 बार SmackDown विमेंस चैंपियन भी बन चुकी हैं। SummerSlam रिंग में पहली बार उन्होंने 2015 में कदम रखा था, जिसमें वो Team B.A.D का हिस्सा रहीं, लेकिन उनकी टीम को Team P.C.B के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।Watching 2016 #SummerSlam's match: #BeckyLynch, #Carmella & #Naomi vs #AlexaBliss, #Natalya & #EvaMarie(she wasn't in the arena) when #NikkiBella WAS BACK 😭😍😍 #SummerSlam2016 pic.twitter.com/Al2iiNdBKE— 🌹sel.swift🧣 (@ivandiaaz01) August 8, 2019उससे अगले साल वो 6-विमेन टैग टीम मैच का हिस्सा रहीं, दुर्भाग्यवश इस बार भी उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने अभी तक का अपना आखिरी SummerSlam मैच 2017 में लड़ा, जहां उन्हें नटालिया के खिलाफ अपने SmackDown विमेंस टाइटल को डिफेंड करना था, जिसमें वो नाकाम रहीं। दुर्भाग्यवश नेओमी ने आज तक जितनी बार भी SUmmerSlam रिंग में कदम रखा, उन्हें हर बार हार ही मिली है।