WWE में Elimination Chamber मैचों का इतिहास करीब 2 दशक पुराना रहा है। साल 2002 में पहली बार चैंबर के अंदर मैच लड़ा गया था और तभी से ये मैच प्रो रेसलिंग फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। खासतौर पर हार्डकोर रेसलिंग फैंस इनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं।साल 2010 में WWE ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) को अलग से प्रीमियम लाइव इवेंट का दर्जा दिया था। ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और ऐज समेत कई दिग्गज रेसलर्स कई बार चैंबर मैचों का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें से कुछ में उन्हें जीत भी मिली।दूसरी ओर कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्हें आज तक चैंबर के अंदर फाइट करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के उन 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने आज तक Elimination Chamber मैच नहीं लड़ा है।#)WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरWWE@WWEJust five days from his first career Elimination Chamber Match, @BrockLesnar makes a stop in Indianapolis for #WWERaw! #WWEChamber 8/7c @SYFY - First hour COMMERCIAL-FREE!3:30 AM · Feb 15, 20221348215Just five days from his first career Elimination Chamber Match, @BrockLesnar makes a stop in Indianapolis for #WWERaw! #WWEChamber 📺 8/7c @SYFY - First hour COMMERCIAL-FREE! https://t.co/seHeZNuKtyब्रॉक लैसनर का WWE मेन रोस्टर डेब्यू उसी साल हुआ था जब प्रोमोशन में Elimination Chamber मैचों की शुरुआत हुई थी। लैसनर का आक्रामक फाइटिंग स्टाइल उन्हें खास बनाता है और इसी कारण उन्हें "द बीस्ट" के नाम से भी जाना जाता है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि उनके फाइटिंग स्टाइल का चैंबर मैच से काफी अच्छा तालमेल बैठ सकता है।लैसनर लंबे समय से कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं, इसके बावजूद उनका कभी चैंबर मैच का हिस्सा ना बनना बेहद चौंकाने वाला विषय है। मगर साल 2022 में वो पहली बार चैंबर के अंदर कदम रखने को तैयार हैं, जहां वो बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।WWE Southeast Asia@WWESEAsia.@fightbobby will once again put his #WWETitle on the line, facing off 5 other WWE Superstars including @BrockLesnar in an Elimination Chamber Match.Tune in to #WWEChamber on 20 February, 1 am (SGT) on the @WWENetwork and 12 am (WIB) on @DisneyPlusID in Indonesia to find out!5:30 AM · Feb 10, 20224.@fightbobby will once again put his #WWETitle on the line, facing off 5 other WWE Superstars including @BrockLesnar in an Elimination Chamber Match.Tune in to #WWEChamber on 20 February, 1 am (SGT) on the @WWENetwork and 12 am (WIB) on @DisneyPlusID in Indonesia to find out! https://t.co/nP1rDPzMjOElimination Chamber मैचों में हमेशा हार्डकोर रेसलिंग एक्शन देखने को मिलता रहा है, इसलिए Elimination Chamber 2022 के WWE चैंपियनशिप मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि लैसनर किस तरह अपने विरोधियों को इधर से उधर उठाकर पटकते हैं।