Royal Rumble 2023: WWE के अगले बड़े इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के आयोजन में अब दो दिन से भी कम समय रह गया है। बता दें, WWE को इस इवेंट से पहले केवल स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड का आयोजन कराना बाकी रह गया है। देखा जाए तो WWE Royal Rumble 2023 के लिए पहले ही कई बड़े ऐलान कर चुकी है।इसके अलावा ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में होने जा रहे Royal Rumble मैचों के जरिए कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने पर सस्पेंस बरकरार है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके Royal Rumble 2023 मैच का हिस्सा नहीं बनने पर फैंस को निराशा होगी।4- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ के Royal Rumble 2023 मैच का हिस्सा नहीं बनने पर फैंस को निराशा होगी View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ को अभी तक मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया है। बता दें, मेंस Royal Rumble मैच का विजेता WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच का हिस्सा बनेगा। देखा जाए तो सोलो मौजूदा समय में ट्राइबल चीफ के फैक्शन का हिस्सा हैं।शायद यही कारण है कि सोलो सिकोआ को अभी तक इस मैच से दूर रखा गया है। हालांकि, सोलो सिकोआ हाल ही में मेन रोस्टर का हिस्सा बनने वाले सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। फैंस यह देखना चाहेंगे कि सोलो सिकोआ इस मैच में एंट्री करने पर कैसी परफॉर्मेंस देते हैं। यही कारण है कि उनके इस मैच का हिस्सा नहीं बनने पर फैंस को निराशा होगी।3- WWE सुपरस्टार जॉन सीना#WWE2K23@WWEgamesThe moment you realize... they CAN indeed see you! 🤯 @JohnCena3828372The moment you realize... they CAN indeed see you! 🤯 @JohnCena https://t.co/juCwicQjVJजॉन सीना 30 दिसंबर को हुए SmackDown के एपिसोड में टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद वो एक बार फिर टेलीविजन से गायब हो गए। इस बात की काफी संभावना है कि जॉन सीना WrestleMania 39 में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।हालांकि, जॉन सीना के बिजी शेड्यूल की वजह से उनके Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। देखा जाए तो जॉन सीना मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए अगर वो इस मैच का हिस्सा नहीं बनते हैं तो फैंस को निराशा होगी। बता दें, जॉन सीना ने पिछले कई सालों से Royal Rumble मैच में कम्पीट नहीं किया है।2- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेनWWE on FOX@WWEonFOX…@SamiZayn90470👀…@SamiZayn https://t.co/R03iFGPdpSWWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन एक और सुपरस्टार हैं जिन्हें शायद रोमन रेंस के फैक्शन का हिस्सा होने की वजह से ही अभी तक Royal Rumble मैच में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, सैमी ज़ेन मौजूदा समय में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। अधिकतर फैंस यही चाहेंगे कि वो Royal Rumble 2023 मैच का हिस्सा बनें।यही कारण है कि सैमी ज़ेन को इस मैच में शामिल नहीं किया जाना बड़ी गलती होगी। अगर सैमी ज़ेन Royal Rumble 2023 मैच में सरप्राइज एंट्री करते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि उन्हें एरीना में मौजूद क्राउड से जबरदस्त पॉप मिलेगा। बता दें, सैमी ज़ेन को Royal Rumble में खुद को रोमन रेंस के सामने साबित करना होगा और ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में उन्हें द ब्लडलाइन से निकाला जा सकता है।1- WWE दिग्गज द रॉकWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaThe Rock to return & win the 2023 Royal Rumble?More: wrestlelamia.co.uk/the-rock-to-re…113175The Rock to return & win the 2023 Royal Rumble?More: wrestlelamia.co.uk/the-rock-to-re… https://t.co/vw0sty3CzQद रॉक उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिनका फैंस Royal Rumble 2023 मैच के दौरान वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में द रॉक के Royal Rumble मैच के जरिए वापसी की बात की गई है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि द रॉक की Royal Rumble मैच के जरिए वापसी नहीं होगी।WWE दिग्गज बुकर टी की भी इस बारे में यही राय है। हालांकि, अगर द रॉक Royal Rumble मैच के जरिए अपनी वापसी नहीं करते हैं तो यह चीज़ फैंस को शायद ही पसंद आएगी। देखा जाए तो अगर द रॉक की वापसी नहीं होती है तो इसका WrestleMania 39 पर भी काफी असर पड़ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।