WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी साल 2009 से लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। इस साल इस पीपीवी का 13वां संस्करण आयोजित होगा, जिसके लिए कई बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। वहीं पिछले 12 सालों में Extreme Rules पीपीवी में कई यादगार मैच भी लड़े जा चुके हैं।WWE Extreme Rules 2021 Confirmed match card so far #ExtremeRules pic.twitter.com/NPZkinuHKK— Wrestling Unseen (@wrestlingunseen) September 8, 2021चूंकि Extreme Rules का इतिहास एक दशक से भी पुराना रहा है, इसलिए ऐसे कई रेसलर्स होंगे जिन्होंने कई बार इस इवेंट में मैच लड़े हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें पिछले 5 साल में Extreme Rules के मैच कार्ड में जगह नहीं मिल पाई है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने पिछले 5 साल से Extreme Rules पीपीवी में कोई मैच नहीं लड़ा है।WWE दिग्गज जॉन सीनाजॉन सीना ने Extreme Rules पीपीवी में आखिरी मैच 2015 में लड़ाजॉन सीना पिछले कई सालों से WWE में एक पार्ट-टाइम रेसलर की भूमिका निभाते नजर आए हैं। Extreme Rules पीपीवी की बात आती है तो 2012 में उनका ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ धमाकेदार मैच याद आ जाता है। जिसमें 16 बार के WWE चैंपियन का चेहरा खून से लथपथ हो गया था।उन्होंने Extreme Rules पीपीवी में अपना आखिरी मैच साल 2015 में रुसेव के खिलाफ लड़ा था, जिसमें उन्होंने रुसेव के खिलाफ अपने WWE यूएस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। वहीं उससे पिछले साल उन्हें ब्रे वायट के खिलाफ स्टील केज मैच में हार झेलनी पड़ी थी।#OnThisDay, 5 Years Ago!• John Cena (c) defeated Rusev (w/ Lana) in a Russian Chain Match to retain the WWE United States Championship at Extreme Rules 2015.👏🇺🇸•••#AllStateArena #WestChicago #Illinois #JohnCena #Rusev #Lana #USChampionship #ExtremeRules #Wrestling #AEW pic.twitter.com/6XZ1b1HEhO— John Cena Fanpage // 𝙨𝙞𝙙 🦦 (@thecenahub) April 26, 2020स्थिति स्पष्ट है कि एक पार्ट-टाइम रेसलर बनने के बाद जॉन को कभी Extreme Rules पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं मिल पाई है। ऐसा इसलिए भी हुआ है क्योंकि WWE भी जानती है कि मूवी प्रोजेक्ट्स के कारण जॉन को रेसलिंग में वापसी के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता। इसलिए उन्हें साल के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से किसी एक में वापस लाने पर ज्यादा जोर दिया जाता है।