WWE ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2021) के लिए अब तक जबरदस्त तरीके से बिल्डअप तैयार किया है। 2017 से मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के लैडर मैचों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल इस इवेंट का आयोजन WWE के हेडक्वार्टर में किया गया था। WWE के लिए Money in the Bank पीपीवी काफी ज्यादा अहम है।BRO! Riddle is going to #MITB! #WWERaw pic.twitter.com/QUapxaiTLw— USA Network (@USA_Network) June 22, 2021ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ऐज की जगह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए थाऐसे में अगर कोई सुपरस्टार इस लैडर मैच में जीत दर्ज करता है तो उसके करियर को काफी फायदा मिलता है। 2021 का Money in the Bank लैडर मैच अहम रहने वाला है। इसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें इस मैच में जीत नहीं मिलनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें लैडर मैच नहीं जीतना चाहिए।4- रिकोशे को WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट नहीं जीतना चाहिएWHAT A WIN!@KingRicochet has just qualified for the #MITB Ladder Match!#WWERaw pic.twitter.com/2XlSqVhBuR— WWE (@WWE) June 22, 2021रिकोशे को Money in the Bank लैडर मैच में हिस्सा लेने के लिए शानदार विकल्प माना जाएगा। वो मौजूदा समय में WWE के सबसे शानदार हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। रिकोशे के पास अच्छा मोमेंटम नहीं है। उनकी अंतिम कुछ स्टोरीलाइंस खास साबित नहीं हुई है। रिकोशे मैच को खास बनाने में मदद कर सकते हैं लेकिन वो इस मैच में जीत दर्ज करने की स्थिति में नहीं है।ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों जॉन सीना को वापसी के बाद Roman Reigns को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिएWWE को अगर उन्हें एक बड़ी जीत दिलानी थी तो कंपनी को उन्हें काफी पहले से अच्छी स्टोरीलाइंस में हिस्सा लेने का मौका देना चाहिए था। इसके अलावा उन्हें कुछ बड़ी जीत मिलनी चाहिए थी। खैर, रिकोशे के पास अभी कोई तगड़ी स्टोरीलाइन नहीं है। ऐसे में उन्हें अभी मौका देना गलत निर्णय होगा। इसके बजाय फैंस की वापसी के बाद कंपनी रिकोशे को टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बनाने का निर्णय ले सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।