WWE: WWE के लिए 2022 काफी बढ़िया रहा है। इस साल कंपनी में कई बदलाव देखने को मिले हैं और लगातार शोज़ बेहतर होते जा रहे हैं। साथ ही कुछ रेसलर्स के लिए भी 2022 बहुत शानदार साबित हुआ है। इस साल कई स्टार्स ने चैंपियनशिप जीती है और लगातार अच्छा काम कर रहे हैं।2022 कुछ फेमस सुपरस्टार्स के लिए उतना खास भी नहीं रहा है वहीं कुछ अभी तक इस साल चैंपियन बनने में असफल रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 2022 में अभी तक कोई भी चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं किया है।4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायरRoman Drew@RomanDrew54Appreciation Tweet for Drew McIntyre on today for Drew Day. If you are a fan of Drew McIntyre. Please like and RT5122Appreciation Tweet for Drew McIntyre on today for Drew Day. If you are a fan of Drew McIntyre. Please like and RT https://t.co/gXk8fQhUWnड्रू मैकइंटायर को मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। उनके पास शानदार टैलेंट है लेकिन यह साल मैकइंटायर के लिए उतना खास नहीं रहा है। साल की शुरुआत में वो हैप्पी कॉर्बिन के साथ दुश्मनी का हिस्सा थे और फिर वो कुछ अन्य स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने।Clash at the Castle में मैकइंटायर के पास अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का मौका था। हालांकि, वो टाइटल पर कब्जा नहीं कर पाए और रोमन ने चीटिंग से चैंपियनशिप रिटेन की। ड्रू ने 2022 में कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है लेकिन उम्मीद है कि साल के अंत से पहले वो जरूर किसी टाइटल पर कब्जा कर लेंगे।3- एजे स्टाइल्स𝙄𝙎𝘼𝘼𝘾 𝙅𝘼𝙆𝙀𝙇@wimmer33fanAJ STYLES IS HERE DUDE834AJ STYLES IS HERE DUDE https://t.co/VCc9uqjCvmएजे स्टाइल्स के लिए साल 2022 उतना खास नहीं रहा है। वो कई बार टीवी से दूर भी हुए हैं। इस साल स्टाइल्स की ऐज और जजमेंट डे के साथ मुख्य रूप से स्टोरीलाइन देखने को मिली है। साथ ही उन्होंने WWE और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए कुछ मैच भी लड़े हैं।स्टाइल्स को इसके बावजूद जीत नहीं मिली है। 2022 में अभी तक इस दिग्गज ने कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीती है। एजे अब धीरे-धीरे अपना मोमेंटम हासिल करते जा रहे हैं और उम्मीद है कि वो जल्द ही किसी चैंपियनशिप पर कब्जा करते हुए अपने फैंस को खुश कर देंगे।2- केविन ओवेंसJust Talk Wrestling@JustTalkWrestleWould you want Kevin Owens to win a World Championship?215465Would you want Kevin Owens to win a World Championship? https://t.co/KHcqDjhyySकेविन ओवेंस ने 2022 में शानदार काम किया है लेकिन वो चैंपियन नहीं बन पाए हैं। दरअसल, ओवेंस ने इस साल कई सारे एपिसोड्स में रैंडम मैच लड़े हैं और वो स्टोन कोल्ड के खिलाफ WrestleMania में नज़र आए थे। ओवेंस की इजेक्यूल के साथ भी एक रोचक दुश्मनी देखने को मिली थी।ओवेंस ने अपने रेसलिंग स्टाइल और माइक वर्क द्वारा फैंस का दिल जीता है। हालांकि, वो कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। वो ट्रिपल एच के फेवरेट सुपरस्टार हैं और इसी कारण उन्हें जरूर आगे जाकर बड़ा पुश दिया जा सकता है। ओवेंस को अब सीधा वर्ल्ड चैंपियन ही बनना चाहिए।1- शेमसSheamus@WWESheamusThe end of the Bloodline starts with Solo. Ireland V Islanders. #CelticVengeance7878474The end of the Bloodline starts with Solo. Ireland V Islanders. #CelticVengeance https://t.co/NI76zMZGc8शेमस एक बार फिर से अपने करियर को सही राह पर लेकर आ गए हैं। सिजेरो के साथ टैग टीम खत्म करने के बाद शेमस लगातार संघर्ष कर रहे थे और फैंस को उनमें ज्यादा रुचि नहीं थी। हालांकि, अब वो शानदार काम कर रहे हैं और उनके लिए 2022 धमाकेदार रहा है।उन्होंने इस साल अपने फैक्शन की शुरुआत की। साथ ही वो बड़े मैचों का हिस्सा रहे। उन्होंने गुंथर और ड्रू मैकइंटायर जैसे टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के करीब आ गए थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।