WWE: WWE में इस वक्त अगले इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 का बिल्ड-अप जारी है। इस साल WrestleMania के लिए अभी तक 3 मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही इस बात के भी संकेत दिए गए हैं कि इस इवेंट में और कौन-कौन से मैच देखने को मिलने वाले हैं। बता दें, WrestleMania 39 में ओस्का vs बियांका ब्लेयर मैच देखने को मिलने वाला है।इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फेस-ऑफ देखने को मिला था। इसके अलावा रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच भी फेस-ऑफ देखने को मिल चुका है। हालांकि, अभी भी कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनका रिंग में आमना-सामना होना अभी बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स की जोड़ियों का जिक्र करने वाले हैं जिनका रिंग में आमना-सामना होते हुए देखना मजेदार पल होगा।4- WWE सुपरस्टार्स गुंथर और ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते SmackDown में WrestleMania 39 में आईसी चैंपियन गुंथर और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच होने के संकेत दिए गए। बता दें, ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में गुंथर के मैच के दौरान दिखाई दिए थे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स का रिंग में आमना-सामना देखने को मिल सकता है।देखा जाए ड्रू मैकइंटायर और गुंथर दोनों ही खतरनाक फाइट करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा लग रहा है कि जब इन दोनों सुपरस्टार्स का रिंग में आमना-सामना होगा तो ये दोनों सुपरस्टार्स शायद ही एक-दूसरे पर हमला करने से खुद को रोक पाएंगे। इस वजह से ड्रू मैकइंटायर और गुंथर के बीच होने जा रहे संभावित मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट होगा।3- WWE सुपरस्टार्स ब्रे वायट और बॉबी लैश्लेPro Wrestling Finesse@ProWFinesseBray Wyatt said that he wants Brock Lesnar or Bobby Lashley.Woah. #SmackDown2247166Bray Wyatt said that he wants Brock Lesnar or Bobby Lashley.Woah. #SmackDown https://t.co/86aPXplxeDयह बात काफी हद तक साफ हो चुकी है कि WWE WrestleMania 39 में ब्रे वायट vs बॉबी लैश्ले का मैच देखने को मिलेगा। ब्रे वायट ने ही सबसे पहले बॉबी लैश्ले को टारगेट किया था। अब बॉबी लैश्ले ने भी ब्रे वायट के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाने का मन बना लिया है।संभावना है कि ब्रे वायट जल्द ही Raw में अंकल हाउडी के साथ रिंग में नज़र आकर बॉबी लैश्ले पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, बॉबी लैश्ले काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो अकेले ही ब्रे वायट और अंकल हाउडी को हैंडल करने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि यह देखना दिलचस्प होगा रिंग में बॉबी लैश्ले से सामना होने पर ब्रे वायट और अंकल हाउडी उनपर दबदबा बना पाते हैं या नहीं।2- WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और ओमोसJay Carson@FreeWrestleMindI never knew I needed Brock Lesnar to F5 Omos so bad #WWERaw392I never knew I needed Brock Lesnar to F5 Omos so bad 😂💯 #WWERaw https://t.co/jlpWUJMpiuMVP ने इस हफ्ते Raw में ओमोस की तरफ से ब्रॉक लैसनर को मैच की चुनौती दी थी। अब अगले हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर और ओमोस का आमना-सामना देखने को मिलने वाला है। देखा जाए तो यह काफी लंबे समय बाद होगा जब बीस्ट रिंग में किसी जायंट सुपरस्टार के साथ दिखाई देंगे।ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर उन्हें चुनौती देने के लिए अगले हफ्ते Raw में ओमोस को सबक सिखाने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से जमकर बवाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, ओमोस ने ब्रॉक लैसनर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो अभी यह तय नहीं है कि WrestleMania में यह मैच होगा या नहीं।1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और कोडी रोड्स Pro Wrestling Finesse@ProWFinessePatiently waiting for Roman Reigns & Cody Rhodes' first face-off.3455195Patiently waiting for Roman Reigns & Cody Rhodes' first face-off. https://t.co/0MKe1pUolOWWE WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच मैच बुक किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स का रिंग में आमना-सामना नहीं हुआ है। फैंस इस चीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि WWE रोमन रेंस और कोडी रोड्स का फेस-ऑफ कराने के लिए किसी खास पल का इंतजार कर रही है।देखा जाए तो कोडी रोड्स और रोमन रेंस के सैगमेंट्स हमेशा ही बेहतरीन होते हैं। यही कारण है कि जब ये दोनों सुपरस्टार्स आखिरकार रिंग में आमने-सामने आएंगे तो इस बात की काफी संभावना है कि फैंस को एक यादगार सैगमेंट देखने को मिल सकता है। ऐसा लग रहा है कि पहली बार रिंग में आमना-सामना होने पर रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच जबरदस्त प्रोमो वॉर देखने को मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।