WWE का अगला पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने मैचों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। हर साल की तरह पीपीवी में Royal Rumble मैचों का आयोजन होगा। मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के अलग-अलग मैच होंगे जिसमें विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania) में किसी भी टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा।कई सालों से Royal Rumble मैचों का आयोजन हो रहा है। पिछले साल कई बड़े दिग्गजों ने इस मैच में हिस्सा लिया था। हालांकि, WWE ने 2021 में ढेरों सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। इसमें कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो Royal Rumble मैच में शामिल थे लेकिन अब वो WWE का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो पिछले साल Royal Rumble मैच का हिस्सा थे लेकिन अब वो WWE के लिए काम नहीं कर रहे हैं।4- WWE के पूर्व सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) काफी सालों से WWE का हिस्सा थे। उन्होंने सिंगल्स स्टार के रूप में जबरदस्त काम किया था। वो हमेशा ही मैचों में अपनी जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। स्ट्रोमैन कंपनी के कुछ टॉप स्टार्स में से एक थे और उन्हें रिलीज करना काफी बड़ा शॉक था। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।अब वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर काम कर रहे हैं और लगातार प्रभावित कर रहे हैं। WWE ने हमेशा ही ब्रॉन को बेहतर तरीके से बुक किया है। Royal Rumble 2021 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वो Royal Rumble मैच का हिस्सा थे और उन्होंने 3 एलिमिनेशन किए थे। दरअसल, ब्रॉन ने 30वें स्थान पर एंट्री की थी और उन्होंने आकर तबाही मचा दी थी। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने यहां एजे स्टाइल्स (Aj Styles), शेमस (Sheamus) और सिजेरो (Cesaro) को मैच से बाहर कर दिया था। अंत में एंट्री करने की वजह से उन्हें काफी फायदा था लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ने मिलकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया। 7 मिनट 24 सेकंड्स तक मैच में बने रहने के बाद ऐज (Edge), क्रिश्चियन (Christian) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को मैच के बाहर कर दिया।