Brock Lesnar: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का ओमोस (Omos) के खिलाफ मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच को लेकर ज्यादा फैंस उत्साहित नहीं हैं। लैसनर को प्रशंसक अन्य रेसलर्स के खिलाफ देखना चाहते थे और कुछ मुकाबलों के WWE ने संकेत दे दिए थे।WWE ने लैसनर का WrestleMania 39 में मैच कुछ रेसलर्स के खिलाफ प्लान किया गया था लेकिन बाद में यह मुकाबले नहीं हो पाए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनका ब्रॉक लैसनर से WrestleMania 39 में मैच प्लान किया गया था लेकिन यह बुक नहीं हो पाया।4- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन Gunther और Brock Lesnar का WrestleMania 39 में मैच प्लान किया गया थाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCGunther is still ready to meet Brock Lesnar in the ring one day48355Gunther is still ready to meet Brock Lesnar in the ring one day👀 https://t.co/ae58UiquyJब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच ड्रीम मैच हर एक फैन देखना चाहेगा। काफी महीनों पहले से ही खबरें सामने आ रही थी कि गुंथर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच बुक करने के लिए प्लानिंग बनाई जा रही है। गुंथर डेब्यू के बाद से एक भी सिंगल्स मैच में पिनफॉल द्वारा नहीं हारे हैं।उनका डॉमिनेशन देखने को मिला है और ऐसे में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फैंस उन्हें देखना ज्यादा पसंद करते। Royal Rumble 2023 मैच के दौरान लैसनर और गुंथर का कंफ्रंटेशन भी देखने को मिला था। WWE ने बाद में इस मैच को बुक करने का प्लान कैंसिल कर दिया।3- बॉबी लैश्लेबॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच अभी तक तीन मैच देखने को मिले हैं और सभी मैचों का अंत निराशाजनक साबित हुआ है। Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच के विवादित अंत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि WrestleMania 39 में यह मैच फिर देखने को मिलेगा।ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और WWE ने इस मैच को ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में बुक करने के बारे में चर्चा की थी। हालांकि, अभी के लिए कंपनी ने इस स्टोरीलाइन पर विराम लगा दिया है। ऑल माइटी और द बीस्ट की खतरनाक स्टोरीलाइन को WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में खत्म करने का मौका WWE ने गंवा दिया।2- ब्रे वायटCultaholic Wrestling@CultaholicBrock Lesnar reportedly nixed plans for a match with Bray Wyatt at this year's WrestleMania and instead chose to face Omos. It is unknown why Lesnar turned down the match with Wyatt. Other potential opponents were Stone Cold Steve Austin and GUNTHER.Read more down below.15614Brock Lesnar reportedly nixed plans for a match with Bray Wyatt at this year's WrestleMania and instead chose to face Omos. It is unknown why Lesnar turned down the match with Wyatt. Other potential opponents were Stone Cold Steve Austin and GUNTHER.Read more down below.👇 https://t.co/qaAhsQP37Hब्रे वायट और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में कभी भी सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है। दोनों ने WWE में बड़ा नाम बनाया है और उनके रेसलिंग स्टाइल अलग है। ऐसे में उन्हें रिंग में आमने-सामने देखने के लिए फैंस काफी सालों से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, लैसनर को वायट के खिलाफ लड़ने में रुचि नहीं है।कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने ब्रॉक लैसनर को वायट के खिलाफ लड़ने का ऑफर दिया था। लैसनर ने इस मैच के लिए इंकार कर दिया था। दरअसल, लैसनर ऐसी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं, जिसमें सुपरनेचुरल चीज़ें देखने को मिले। इसी कारण कंपनी को इस प्लान को कैंसिल करना पड़ा।1- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिनCultaholic Wrestling@CultaholicStone Cold Steve Austin has reportedly turned down the opportunity to wrestle at WrestleMania. He was offered matches with Brock Lesnar and Roman Reigns but has chosen not to return. However, he could still be involved with the show in some capacity.Read more down below.1509Stone Cold Steve Austin has reportedly turned down the opportunity to wrestle at WrestleMania. He was offered matches with Brock Lesnar and Roman Reigns but has chosen not to return. However, he could still be involved with the show in some capacity.Read more down below.👇 https://t.co/b7MgJoPrOTस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने पिछले साल WrestleMania में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़ा था। दरअसल, 19 साल बाद दिग्गज की रिंग में वापसी हुई थी। कई फैंस का मानना था कि ऑस्टिन WrestleMania 39 में भी इन-रिंग एक्शन में नज़र आ सकते हैं। WWE ने उन्हें एक ड्रीम मैच का ऑफर दिया था।ब्रॉक लैसनर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मैच कभी नहीं हुआ है। ऐसे में WWE ने इस मैच को WrestleMania 39 में बुक करने का प्लान बनाया था। हालांकि, दिग्गज ने फिर से रिंग में वापसी करने से मना कर दिया और इसी कारण WrestleMania 39 में लैसनर के लिए बनाए गए प्लान्स को चेंज किया गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।