Raw: WWE में हर साल रोस्टर में लगातार बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। इससे शो एकदम फ्रेश महसूस होता है और नई स्टोरीलाइंस देखने को मिलती है। रॉ (Raw) ब्रांड WWE का सबसे अहम और बड़ा साप्ताहिक शो है। यह शो हर हफ्ते तीन घंटे के लिए प्रसारित होता है।Raw ब्रांड में कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जो Raw के टॉप स्टार्स हैं और वो लगातार शोज़ में नजर आते हुए उसे अच्छा बनाने की कोशिश करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Raw ब्रांड के लिए काफी अहम किरदार निभाते हैं।4- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्लेPro Wrestling Finesse@ProWFinesseBobby Lashley has made the US title feel more prestigious with this run.4372262Bobby Lashley has made the US title feel more prestigious with this run. https://t.co/f5Sc51vabwबॉबी लैश्ले को मौजूदा समय में Raw के सबसे अहम स्टार्स में गिना जा सकता है। उनके पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। रोमन एक पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं और इसी वजह से बतौर वर्ल्ड चैंपियन वो हर एक शो का हिस्सा नहीं बन पाते हैं। ऐसे में मिड कार्ड चैंपियन पर बड़ा दबाव आता है।बॉबी लैश्ले ने बतौर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लगातार अच्छा काम किया है। वो अपने टाइटल को डिफेंड करते आए हैं। लैश्ले को फैंस की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इससे पता चलता है कि वो बतौर चैंपियन कोई गलती नहीं कर रहे हैं। उनकी वजह से Raw के एपिसोड्स बेहतर बन रहे हैं।3- केविन ओवेंसWWE India@WWEIndiaFIGHT & WIN. That’s the KO way! @FightOwensFight #WWERaw8214FIGHT & WIN. That’s the KO way! 👊 @FightOwensFight #WWERaw https://t.co/XUpCkYPJWiकेविन ओवेंस जिस भी ब्रांड के लिए काम करते हैं, वो वहां के सबसे अहम स्टार्स में गिने जाते हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि वो एक परफेक्ट सुपरस्टार हैं। उनकी इन-रिंग स्किल्स जबरदस्त है वहीं वो अच्छे प्रोमो कट करना जानते हैं। इसके अलावा वो अन्य स्टार्स को आगे लाने में भी मदद करते हैं।उनके कारण ही इजेक्यूल चर्चा का विषय बने थे। इसके अलावा उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ दुश्मनी को भी अकेले दम पर संभाला था। साथ ही वो अभी ऑस्टिन थ्योरी को एक हील के तौर पर आगे लाने में अहम किरदार निभा रहे हैं। केविन ओवेंस इसी कारण से Raw का एक अहम हिस्सा हैं।2- जजमेंट डेNiko Exxtra@nikoexxtraThe direction of Judgement Day has taken a weird turn with Dom and his Mami 737The direction of Judgement Day has taken a weird turn with Dom and his Mami 😂 https://t.co/zjkLOciimIजजमेंट डे फैक्शन में से जब ऐज को निकाला गया था, तो फैंस को उनमें इतनी रुचि नहीं रही थी। सभी को लग रहा था कि यह ग्रुप बुरी तरह से असफल रहेगा। हालांकि, अभी वो Raw में सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। साथ ही वो Raw के एपिसोड को अच्छा बनाने में अहम किरदार निभा रहे हैं।जजमेंट डे फैक्शन को रिया रिप्ली ने मुख्य रूप से अपने कैरेक्टर वर्क से शानदार बनाया है। इसके अलावा फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट हील के रूप में दबदबा बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी फैक्शन में जोड़ा है और इसी कारण वो फिर चर्चा में आ गए हैं।1- सैथ रॉलिंसWrestlingWorldCC@WrestlingWCCSeth Rollins hasn’t held any championship gold in over 930 days5083323Seth Rollins hasn’t held any championship gold in over 930 days https://t.co/M2ctmIHmlFसैथ रॉलिंस को Raw ब्रांड का फेस माना जा सकता है। उन्होंने इस साल Raw के ज्यादातर एपिसोड्स को अच्छा बनाने में अहम किरदार निभाया है। वो अपने अनोखे कैरेक्टर और शानदार स्टोरीलाइंस के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं। सैथ असल में Raw में रोमन रेंस या ब्रॉक लैसनर की कमी महसूस नहीं होने देते।इसी वजह से उन्हें Raw का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहना गलत नहीं होगा। सैथ ने पिछले एक साल में Raw ब्रांड के अंदर कई शानदार मैच दिए हैं। साथ ही उनकी रोमन रेंस, मैट रिडल, कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी फैंस को लगातार पसंद आई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।