WWE Royal Rumble में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने काफी सारे फैंस को सरप्राइज किया। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में ट्राइबल चीफ का एक अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। यह मुकाबला काफी अच्छा रहा लेकिन अंत में रोमन ने सैथ को अपने सबमिशन में फंसाया। सैथ ने रोप्स को टच कर दिया लेकिन रेंस ने उन्हें अपने लॉक में से नहीं छोड़ा।रेफरी ने 5 तक काउंट किया और फिर भी रेंस ने सैथ को लॉक से नहीं निकाला। इसी वजह से सैथ रॉलिंस को DQ द्वारा जीत मिली लेकिन रोमन रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद ट्राइबल चीफ ने सैथ रॉलिंस की बुरी हालत की और उनपर लगातार चेयर से हमला किया। बाद में उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के मैच में इंटरफेयर किया।Wrestle Ops@WrestleOpsI knew it, I knew it!Paul Heyman and Roman Reigns orchestrated a master-plan and are back together.Brilliant. Brilliant. Brilliant.It all just feels right again.#RoyalRumble9:01 AM · Jan 30, 20221365232I knew it, I knew it!Paul Heyman and Roman Reigns orchestrated a master-plan and are back together.Brilliant. Brilliant. Brilliant.It all just feels right again.#RoyalRumble https://t.co/xmzdTTcgfMइस मैच में रोमन की वजह से ब्रॉक लैसनर की हार हुई। ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble मैच जीता और उनका WrestleMania में रोमन से मैच हो सकता है। हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रोमन रेंस के अगले चैलेंजर रह सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Royal Rumble 2022 के बाद रोमन रेंस के अगले विरोधी रह सकते हैं।1- WWE दिग्गज सैथ रॉलिंसWWE@WWEIt has been ALL @WWERollins at #RoyalRumble! #UniversalTitle @WWERomanReigns6:47 AM · Jan 30, 20223224583It has been ALL @WWERollins at #RoyalRumble! #UniversalTitle @WWERomanReigns https://t.co/G46un2F23Kसैथ रॉलिंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर मैच मिल सकता है। उन्हें यूनिवर्सल टाइटल मैच में जीत मिली थी और इसी वजह से वो एक बार फिर रोमन के खिलाफ मैच लड़ना डिजर्व करते हैं। मैच के बाद भी रोमन ने सैथ पर हमला किया था और यहां से उनके बीच फिर मैच टीज़ हो गया था।WWE सऊदी अरब में अपना अगला इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट के लिए सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। सैथ और रोमन के बीच स्टोरीलाइन का सही तरह से अंत करना जरुरी है और इसी कारण सैथ को रोमन को फिर चैलेंज करना चाहिए।