WWE Royal Rumble 2022 में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) से पहले रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के 1-1 एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है और इन दोनों शोज के जरिए WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट के बिल्ड-अप का शानदार अंत करना चाहेगी। उम्मीद है कि Raw और SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान इस बड़े इवेंट के लिए एक या दो और मैचों का ऐलान किया जा सकता है।ऐसा लग रहा है कि Royal Rumble इवेंट में कई फिउड समाप्त हो सकते हैं और इस इवेंट के बाद कई नई दुश्मनियां शुरू होते हुए देखने को मिल सकती है। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होना डिजर्व करते हैं और यही कारण है कि इस बड़े इवेंट के बाद उन्हें चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Royal Rumble 2022 के बाद चैंपियनशिप पिक्चर में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार शेमसSheamus@WWESheamusget used to this picture, coz it’s coming soon. WWE Ultimate Grand Slam Champion… #therecanbeonlyone twitter.com/wwethebump/sta…WWE’s The Bump@WWETheBumpCan @WWESheamus become Intercontinental Champion for the FIRST TIME EVER in his historic career?#WWETheBump9:36 AM · Jan 19, 202276184Can @WWESheamus become Intercontinental Champion for the FIRST TIME EVER in his historic career?#WWETheBump https://t.co/1T7nYnPPpkget used to this picture, coz it’s coming soon. WWE Ultimate Grand Slam Champion… #therecanbeonlyone twitter.com/wwethebump/sta…WWE सुपरस्टार शेमस को पिछले साल ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। इस ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद से ही शेमस सिंगल्स और टैग टीम मैचों में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन इस ब्रांड में उन्हें अभी तक बड़ा मौका नहीं दिया गया है। बता दें, पिछले कुछ समय में शेमस आईसी चैंपियनशिप हासिल करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अगर शेमस आने वाले समय में आईसी चैंपियन बनते हैं तो वो ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन जाएंगे और यह शेमस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।यही कारण है कि Royal Rumble 2022 के बाद उन्हें आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिलना चाहिए। देखा जाए तो शेमस ने पिछले साल Raw में यूएस चैंपियन के रूप में काफी प्रभावित किया था। यही कारण है कि उन्हें अगला आईसी चैंपियन बना देना चाहिए। बता दें, आईसी चैंपियनशिप को लंबे समय से डिफेंड नहीं किया गया है और इस वजह से फैंस की इस टाइटल में दिलचस्पी खत्म हो चुकी है। अगर शेमस नए आईसी चैंपियन बनते हैं तो वो इस टाइटल की वैल्यू बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।