WWE ने साल 2020 में COVID-19 महामारी के कारण अपने काम करने के तरीके में कई बदलाव किए थे। क्लोज़्ड़ डोर इवेंट्स शुरू हुए और एक-एक कर कंपनी काफी संख्या में Superstars को रिलीज़ करती जा रही थी। इसी का नतीजा है कि पहले की तुलना में अब रोस्टर बहुत छोटा हो गया है।अब स्थिति काफी हद तक सामान्य हो चुकी है और कई नए स्टार्स उभर कर सामने आए हैं, जिन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियंस के रूप में देखा जाने लगा है। इसके अलावा इस साल अभी तक जबरदस्त एक्शन और धमाकेदार स्टोरीलाइंस का बिल्ड-अप देखा गया है और लोगों को आगे भी धमाकेदार इवेंट्स के देखे जाने की उम्मीद होगी।एक तरफ कई नए स्टार्स उभर कर सामने आए हैं, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे नाम हैं जो बड़े पुश के इंतज़ार में हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें 2022 में चैंपियनशिप जरूर जीतनी चाहिए।#)WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्सWrestle Views@TheWrestleViewsAJ Styles had one of the best debut years ever Crazy that he won the WWE Title less than a year after debuting10:42 AM · Sep 15, 202168983AJ Styles had one of the best debut years ever Crazy that he won the WWE Title less than a year after debuting https://t.co/u8s1QXZoUKएजे स्टाइल्स 2016 में अपने प्रोमोशनल डेब्यू के बाद से ही कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं और इस दौरान 2 बार WWE चैंपियन भी बन चुके हैं। मगर ये बात आपको चौंका सकती है कि वो काफी समय से चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा भी नहीं बने हैं।स्टाइल्स मॉडर्न एरा के सबसे महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं और उन्हें लंबे समय तक चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर रखने का फैसला समझ से परे नजर आता है। 2018 के नवंबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में चैंपियनशिप हारने के बाद वो अभी तक इस बेल्ट को दोबारा नहीं जीत पाए हैं।Wrestle Views@TheWrestleViewsAJ Styles should have one more run as WWE champion before he retires imo8:17 AM · Jul 27, 20211051137AJ Styles should have one more run as WWE champion before he retires imo https://t.co/ARhXnunEbvअब उनकी ओमोस के साथ टीम खत्म हो चुकी है और सिंगल्स स्टोरीलाइंस में वापसी कर चुके हैं। हालांकि उन्हें Elimination 2022 के WWE चैंपियनशिप मैच में जगह मिली है, लेकिन फैंस उन्हें चैंपियन के साथ वन-ऑन-वन स्टोरीलाइन में वापस देखने के इच्छुक हैं।