4 WWE सुपरस्टार्स जिनका Triple H ने 2025 में ब्रांड बदलकर उन्हें बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है

WWE
इन स्टार्स को नहीं मिल रहा है फायदा (Photo: WWE.com)

Stars Triple H Hurt Badly Switching Brands: 6 जनवरी, 2025 को हुए WWE Raw Netflix डेब्यू शो के बाद से कई चीजों में बदलाव हो गया है। ट्रांसफर विंडो के जरिए कुछ स्टार्स का ब्रांड चेंज हुआ। इसका किसी को फायदा हुआ तो किसी को नुकसान। वैसे पुराने प्रदर्शन को देखते हुए ट्रिपल एच (Triple H) ने कुछ रेसलर्स के ब्रांड को बदलना नहीं चाहिए था। एक तरह से कहा जाए तो इनके लिए उनका पुराना घर ही ठीक था। इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनका द गेम ने 2025 में ब्रांड बदलकर उन्हें बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

Ad

#4 WWE SmackDown में आने के बाद ड्रू मैकइंटायर के मोमेंटम में कमी आई है

Ad

SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का कदम अबतक अच्छा नहीं रहा है। Raw में वो बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। ड्रू जैसे बड़े स्टार को WrestleMania सीजन में अपनी फॉर्म पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ये कहीं ना कहीं बहुत गलत बात है। ट्रिपल एच को उनके ब्रांड में बदलाव नहीं करना चाहिए था।

पिछले साल मैकइंटायर ने जबरदस्त काम किया था। WrestleMania 40 में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। सीएम पंक के साथ उनकी राइवलरी ने खूब वाहवाही लूटी। मैकइंटायर को मौजूदा समय में बदलाव की सख्त जरूरत है। बेबीफेस बनने के बाद भी उन्हें सफलता मिल सकती है।

#3 & #2 WWE द्वारा ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर की बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है

youtube-cover
Ad

ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ए टाउन डाउन अंडर टैग टीम में काम कर रहे हैं। जब इन्हें Raw में डाला गया तब लगा था कि कुछ बवाल मचाएंगे लेकिन अभी तक ये नहीं हुआ है। ऐसा लगता है कि रेड ब्रांड में दोनों खाली टाइम पास कर रहे हैं।

ट्रिपल एच को थ्योरी और वॉलर के ब्रांड में भी बदलाव नहीं करना चाहिए था। SmackDown में दोनों को बढ़िया मौके दिए जा रहे थे। Raw में दोनों की बुकिंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक तरह से कहा जाए तो रेड ब्रांड में आकर ऑस्टिन और ग्रेसन को तगड़ा नुकसान हुआ है।

#1 WWE SmackDown में ज़ेलिना वेगा को भी नहीं मिल पा रही है सफलता

Ad

ज़ेलिना वेगा का प्रदर्शन भी SmackDown में अच्छा नहीं रहा है। Raw में उन्होंने बढ़िया काम किया था। रिंग में भी उनका जलवा दिखता था। ट्रिपल एच का उन्हें ब्लू ब्रांड में डालना बिल्कुल भी सही फैसला नहीं है।

कुछ समय पहले विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन के साथ वेगा का बड़ा मैच टीज हुआ था लेकिन अभी तक उन्हें मौका ही नहीं मिला। वेगा सिर्फ बैकस्टेज सैगमेंट तक ही सीमित रह गई हैं। ऐसा ही चलता रहा तो फिर उनका करियर अधर में लटक सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications