Backlash 2023: WWE ने हाल ही में बैकलैश (Backlash) 2023 का सफल आयोजन किया। इस साल Backlash में हुए अधिकतर मैच उम्मीदों पर खरे उतरे और यह काफी शानदार इवेंट साबित हुआ। यही नहीं, मैचों के दौरान एरीना में मौजूद क्राउड ने बेहतरीन रिएक्शन देकर Backlash देखने का मजा दोगुना कर दिया था।बता दें, Backlash में कई सुपरस्टार्स को खुद से ज्यादा ताकतवर रेसलर्स का सामना करने का मौका मिला था और इन सुपरस्टार्स ने अपने मैच जीतते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने Backlash 2023 में खुद से ज्यादा ताकतवर रेसलर्स को हराकर सभी को हैरान कर दिया।4- WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने Backlash 2023 में बड़ी जीत दर्ज की View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी ने Backlash 2023 में ट्रिपल थ्रेट मैच में बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी के उनका यूएस टाइटल गंवाने का खतरा बना हुआ था।ऑस्टिन थ्योरी ने इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था और अंत में उन्होंने चतुराई का सहारा लेकर बॉबी लैश्ले & ब्रॉन्सन रीड को हराते हुए सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, इस मैच के अंतिम पलों में बॉबी लैश्ले ने ब्रॉन्सन रीड को स्पीयर दे दिया था। इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी ने बॉबी लैश्ले को रिंग के बाहर करके ब्रॉन्सन रीड को पिन करते हुए मैच जीत लिया था।3- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस का Backlash 2023 में WWE के भीमकाय सुपरस्टार ओमोस से सामना हुआ था। देखा जाए तो ओमोस इस वक्त WWE के सबसे खतरनाक और ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि कुछ लोगों को ऐसा लग रहा था कि शायद सैथ रॉलिंस इस मैच में ओमोस हरा नहीं पाएंगे।हालांकि, सैथ रॉलिंस अतीत में भी कई जायंट सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं और उन्होंने इस अनुभव का मैच के दौरान जमकर इस्तेमाल किया। यही नहीं, सैथ रॉलिंस ने MVP के इस मैच में दखल देने के बाद उन्हें भी सबक सिखाया था। वहीं, अंत में सैथ रॉलिंस ने रोप्स से ओमोस को स्टॉम्प देकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी।2- WWE Backlash 2023 में बैड बनी ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की View this post on Instagram Instagram Postबैड बनी ने Backlash 2023 में स्ट्रीट फाइट मैच में डेमियन प्रीस्ट का सामना किया था। देखा जाए तो डेमियन प्रीस्ट अपने पूर्व दोस्त बैड बनी के मुकाबले काफी ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही नहीं, डेमियन प्रीस्ट के ठीक विपरीत बैड बनी का इन-रिंग एक्सपीरियंस ना के बराबर है।इस वजह से Backlash में हुए मैच में डेमियन प्रीस्ट द्वारा बैड बनी को हराए जाने की संभावना ज्यादा लग रही थी। हालांकि, बैड बनी ने इस मैच के दौरान डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मिचीनोकू ड्राइवर और फैल्कन ऐरो जैसे मूव्स का इस्तेमाल करके दर्शाया कि वो भी कम ताकतवर नहीं है। यही नहीं, बैड बनी ने अंत में डेमियन प्रीस्ट को बनी डिस्ट्रॉयर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था।1- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने Backlash 2023 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना किया था। मैच की शुरूआत होने के कुछ समय बाद ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स को डोमिनेट करना शुरू कर दिया था और ऐसा लगा था कि लैसनर यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, ब्रॉक लैसनर के लहुलूहान होने के बाद चीज़ें बदल गईं थीं और कोडी रोड्स को वापसी करने का मौका मिल गया था।बीस्ट ने लहूलुहान होने के बाद भी हार नहीं मानी थी और वो कोडी रोड्स को सबमिशन में जकड़कर जीत हासिल करने के काफी करीब आ गए थे। इसके बाद कोडी रोड्स ने चतुराई से ब्रॉक लैसनर को पिन करके मैच जीतते हुए सभी को हैरान कर दिया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह कोडी रोड्स के करियर की सबसे बड़ी जीत है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।