Royal Rumble 2023: WWE के अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के आयोजन में दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है। Royal Rumble 2023 के करीब आने के साथ ही इस इवेंट को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। कई फैंस ने यह भी अटकलें लगाना शुरू कर दिया है कि कौन से सुपरस्टार्स मेंस & विमेंस Royal Rumble 2023 मैच जीत सकते हैं।इस वक्त WWE में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें फैंस यह मैच जीतते हुए नहीं देखना चाहते हैं। यही कारण है कि अगर वो यह मैच जीतते हैं तो फैंस को यह चीज़ शायद ही पसंद आएगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Royal Rumble 2023 मैच जीतने पर फैंस जबरदस्त तरीके से बू कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी को Royal Rumble 2023 जीतने पर बू किया जा सकता है3dxchetan 🇮🇳@3dxchetanNow we know the reason why Austin Theory was confident in saying this967Now we know the reason why Austin Theory was confident in saying thishttps://t.co/OcoYJilComयूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी मौजूदा समय में Raw के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। वो इस साल मेंस Royal Rumble मैच में शामिल होने का ऐलान भी कर चुके हैं। थ्योरी को इस वक्त बेहतरीन बुकिंग दी जा रही है इसलिए उनके यह मैच जीतने के संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी का Royal Rumble मैच जीतना अधिकतर फैंस को शायद ही पसंद आएगा और फैंस उन्हें मैच जीतने पर जबरदस्त तरीके से बू कर सकते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि थ्योरी इस वक्त एक हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं और फैंस उन्हें कुछ खास पसंद नहीं करते हैं।3- WWE सुपरस्टार बेलीWWE@WWEHey, look at @itsBayleyWWE repping @gkittle46 tonight on #WWERaw!@49ers5082614Hey, look at @itsBayleyWWE repping @gkittle46 tonight on #WWERaw!@49ers https://t.co/CHaQ3dNdpgबेली को अभी विमेंस Royal Rumble मैच में शामिल नहीं किया गया है लेकिन उनका इस मैच में परफॉर्म करना लगभग तय है। बेली पहले एक फैन फेवरेट सुपरस्टार हुआ करती थीं लेकिन पिछले कुछ सालों से वो हील सुपरस्टार के रूप में काम कर रही हैं। इस वजह से फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता में कमी आई है।यही नहीं, अधिकतर फैंस इस साल रिया रिप्ली को विमेंस Royal Rumble मैच जीतते हुए देखना चाहते हैं और वो यह मैच जीतना भी डिजर्व करती हैं। यही कारण है कि अगर रिया रिप्ली की जगह बेली यह मैच जीत जाती हैं तो उन्हें फैंस द्वारा काफी बू किया जा सकता है।2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBrock Lesnar holds the Royal Rumble record for the most eliminations twitter.com/i/web/status/1…101273Brock Lesnar holds the Royal Rumble record for the most eliminations 🔥 twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/Lznz4NLAgcब्रॉक लैसनर Royal Rumble 2022 विजेता हैं। अतीत में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन लगातार दो बार Royal Rumble मैच जीतते हुए दिखाई दे चुके हैं। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर के पास क्रिएटिव कंट्रोल भी मौजूद है, इसलिए उनके लगातार दूसरी बार यह मैच जीतने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।हालांकि, यह चीज़ फैंस को पसंद नहीं आएगी और बेबीफेस होने के बावजूद भी ब्रॉक लैसनर को फैंस द्वारा बू किया जा सकता है। बता दें, पिछले साल भी Royal Rumble मैच जीतने के लिए कई फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए बीस्ट की आलोचना की थी। यही कारण है कि यह गलती दोबारा दोहराना सही नहीं रहेगा।1- WWE सुपरस्टार द रॉकJust Talk Wrestling@JustTalkWrestleOn a scale of 1-10, how excited would you be to see The Rock turn up at Royal Rumble and win the match itself?47428On a scale of 1-10, how excited would you be to see The Rock turn up at Royal Rumble and win the match itself? https://t.co/q3dOCXt3Ruद रॉक के इस साल Royal Rumble मैच में वापसी करके यह मैच जीतने की अफवाहें सामने आ रही हैं। इसके अलावा कोडी रोड्स के भी यह मैच जीतने की अटकलें लगाई जा रही हैं। देखा जाए तो WWE में द रॉक vs रोमन रेंस की स्टोरीलाइन को काफी समय से बिल्ड किया जा रहा है और रोमन के साथ दुश्मनी शुरू करने के लिए द रॉक को वापसी करने के बाद केवल उनका सामना करने की जरूरत है।यही कारण है कि कईयों का मानना है कि द रॉक को वापसी के बाद Royal Rumble 2023 मैच नहीं जीतना चाहिए और यह मैच जीतने के लिए कोडी रोड्स बेहतर विकल्प रहेंगे। अगर द रॉक वापसी के बाद Royal Rumble मैच जीत जाते हैं तो कई फैंस उनके खिलाफ होते हुए उन्हें बू करना शुरू कर सकते हैं। देखा जाए तो यह रोमन रेंस vs द रॉक के हाई वोल्टेज मैच के लिए बिल्कुल भी अच्छी चीज़ नहीं होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।